‘कोरोना मुक्ति’ की ओर सरकार ने तेजी से बढ़ाये कदम, अब तक 54 हुए ठीक
कोरोना मुक्ति की ओर वाराणसी ने तेजी से कदम बढ़ाये हैं। पिछले 48 घंटे के दौरान कोरोना का कोई नया पेशेंट सामने नहीं आया है। इस बीच 85 में से 54 मरीज कोरोना को मात देकर अस्पताल से लौट आये हैं। 30 मरीज अभी भी कोरोना से जंग लड़ रहे हैं।
रिकवरी रेट में तेजी से इजाफा-
वाराणसी में देश के अन्य शहरों में रिकवरी रेट काफी बेहतर है। जिस रफ्तार से शहर में कोरोना पेशेंट की संख्या बढ़ी, उसी रफ्तार से ठीक भी हो रहे हैं। इस बीच जिला प्रशासन ने टेस्टिंग की संख्या भी बढ़ा दी है। जिले में अब तक 3002 लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है। इसमें 2850 की रिपोर्ट आ चुकी है। रिपोर्ट में 85 पॉजिटिव और 2765 कि रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 152 रिपोर्ट का रिजल्ट अभी बाकी है।
हॉटस्पॉट की संख्या तेजी से घटती-
जिले में कोरोना पेशेंट के ठीक होने के बाद हॉटस्पॉट इलाके भी सामान्य हो रहे हैं। जिले में 29 हॉटस्पॉट घोषित किये गए थे। इनमें से 3 को पहले ही ग्रीन जोन में आ चुके हैं। वहीं 26 हॉटस्पॉट एक्टिव हैं।।जिसमें 16 रेड जोन में तो यहीं 10 ऑरेंज जोन में शामिल हैं। माना जा रहा है कि अगले एक या दो दिन में ऑरेंज जोन में शामिल इलाकों को ग्रीन जोन में डाल दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: सहमे वाराणसी के डीएम, पत्रकारों से की कोरोना टेस्ट की अपील
यह भी पढ़ें: वाराणसी में पीएम-सीएम के खिलाफ लगे नारे, किसानों ने सड़क पर फेंक दी सब्जियां
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]