वाराणसी में कोरोना संकट गहराया, संक्रमितों की संख्या 2000 के पार
कोरोना काल में हर ओर दहशत का माहौल है। उत्तर प्रदेश में आए दिन संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस बीच भगवान शिव की नगरी वाराणसी भी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जुटा है।
यहां रविवार की सुबह एक बार फिर बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 2000 पार हो गई है।
ज़िले में इतने हैं एक्टिव केस-
जिला प्रशासन के मुताबिक रविवार को 199 लोगों की रिपोर्ट मिली। इसमें 81 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 2005 हो गई है। अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है। 809 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। एक्टिव केस 1137 हो गए हैं।
ऐसा है पूरे प्रदेश का हाल-
बता दें कि पूरे प्रदेश में 63,742 संक्रमित मामले सामने आ चुके है। वहीं अब तक 21,127 ठीक हो चुके है और 1,387 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: अगस्त से खुल सकते हैं देशभर के सिनेमाघर
यह भी पढ़ें: यूपी में कोरोना का हाहाकार, बना एक और नया रिकॉर्ड
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)