प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पर कोरोना कहर बनकर टूट रहा है। गुरुवार शहर में आधा दर्जन मामले सामने आने के बाद हड़कम्प मच गया। कोरोना पीड़ितों में पुलिसवाले के साथ स्वस्थ्यकर्मी भी शामिल हैं। फिलहाल बनारस में कोरोना पीड़ितों की संख्या 58 हो गई है।
नगर निगम चौकी में तैनात दारोगा संक्रमित-
बीएचयू से मिली रिपोर्ट में नगर निगम चौकी के दारोगा समेत छह की कोरोना जांच से संबंधित रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। नगर निगम चौकी पर तैनात दारोगा के चलते समीप के पोस्ट ऑफिस में काम करने वाला एक युवक भी संक्रमित हो गया है।
मड़ौली निवासी दवा कारोबारी बनारस के लिए सबसे बड़ा खतरा बनकर सामने आया है। उसका एक औऱ कर्मचारी जो रामनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है, उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। कारोबारी के संपर्क में आकर अब तक 12 लोगों संक्रमित हो चुके।
बनाये जाएंगे 5 और हॉटस्पॉट-
जिलाधिकारी ने बताया कि चोलापुर का एक ट्रक चालक भी वायरस से संक्रमित मिला है। मुंबई, बिहार से होते हुए ट्रक लेकर दो दिन पहले आया था।
शिवपुर राजकीय अस्पताल में कार्यरत 50 वर्षीय वार्ड बॉय निवासी सीर लंका की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। ये मधुमेह की बिमारी से ग्रसित भी है। उधर, जैतपुरा के 50 वर्षीय पावरलूम संचालक भी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। इन लोगों की रिपोर्ट मिलते ही पुलिस प्रशासन चंदुआ, सीर लंका, सुजाबाद रामनगर, जैतपुरा, चोलापुर को हॉटस्पॉट बनाने की तैयारी शुरू हो गयी।
बनारस में ये है कोरोना का हाल-
-अब तक कुल 58 मामले सामने आए
-कोरोना पीड़ित एक शख्स की हो चुकी है मौत
-8 मरीजों को अस्पताल से मिली है छुट्टी
-कोरोना के चलते 19 इलाके बनाये गए हॉटस्पॉट
-शहर में 3 मई टीम सम्पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा
यह भी पढ़ें: वाराणसी के चेस्ट स्पेशलिस्ट का सुझाव, थूकें नहीं निगल जाएं
यह भी पढ़ें: वाराणसी जिला प्रशासन ने दिल्ली घटना से लिया सबक, शहर में ऑनलाइन फूड डिलीवरी बंद
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]