कोरोना की जंग में सुपर हीरो ऐसे देगा वायरस को मात

कोविड-19 के Super Hero से नाम से पोस्टर भी जारी

0

लखनऊ : कोरोना वायरस को मात देने के लिए सुपर हीरो Super Hero  आगे आया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा भी इन सुपर हीरो Super Hero पर ध्यान दिया जा रहा है ताकि संक्रमण को आसानी से हराया जा सके। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने भी सुपर पावर के साथ चलने की बात की है।
इतना ही नहीं कोविड-19 के Super Hero से नाम से एक पोस्टर भी जारी किया है, जिसमें साबुन, मास्क और अल्कोहल वाले हैण्ड सैनिटाइजर को वायरस से मुकाबला करने वाले Super Hero के रूप में दिखाया गया है।

यह भी पढ़ें: वाराणसी जिला प्रशासन ने दिल्ली घटना से लिया सबक, शहर में ऑनलाइन फूड डिलीवरी बंद

साबुन और पानी से बार-बार हाथ धोएं

पोस्टर के माध्यम से यह सन्देश दिया जा रहा है कि कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित रहना है तो साबुन और पानी से बार-बार अच्छी तरह से हाथ धोएं। बाहर से जब भी घर के अंदर आयें तो हाथों को अच्छी तरह से धोना कतई न भूलें। नाक, मुंह व आँख को न छुएं ।

इसी तरह कोविड-19 के दूसरे Super Hero मास्क को भी बहुत अहम बताते हुए इसका उपयोग खुद को और दूसरों को संक्रमण से बचाने के लिए करने को कहा गया है।

खांसते या छींकते समय नाक व मुंह को ढंककर रखें

कोरोना का वायरस खांसने व छींकने से निकलने वाली बूंदों के संपर्क में आने से दूसरे व्यक्ति को संक्रमित कर सकता है, इसलिए खांसते या छींकते समय नाक व मुंह को ढंककर रखें। मास्क को आसानी से घर पर भी बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: सिर्फ शराब तस्करी ही नहीं जमीन के गोरखधंधे में भी लिप्त हैं भाजपा के धुरंधर !

अल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का उपयोग करें

वहीं, अल्कोहल आधारित सैनिटाइजर भी कोरोना की जंग में अहम भूमिका निभा रहे हैं। कोरोना को फैलने से रोकने के साथ ही कीटाणुओं को खत्म करने और खुद को सुरक्षित रखने में इनका इस्तेमाल बहुत ही प्रभावी है।

पोस्टर में बताया गया है कि इन तीनों Super Hero को अतिरिक्त ताकत सोशल डिस्टेंशिंग के पूर्ण पालन से मिलती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More