Varanasi: संदहां रिंगरोड पर कंटेनर ने ली बाइक सवार दो युवकों की जान, एक घायल

चौबेपुर थाना क्षेत्र के सीवो गांव में मौसेरी बहन की गोदभराई में आये थे तीनों

0

वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र में संदहां रिंगरोड अंडरपास सर्विस रोड पर सोमवार की दोपहर दो बजे तेज रफ्तार कंटेनर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. तीनों प्लंबरिंग का काम करते थे. इस हादसे की खबर लगते ही मृत दोनों युवकों के परिवारों में मातम पसर गया.

Also Read : फसलों के मुआवजे से छूटे लाखों किसानों को करीब 177 करोड़ देगी योगी सरकार

जानकारी के अनुसार चोलापुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी रामभजन के पुत्र लालू (18) और सनी (17) अपने साथ चौबेपुर के मुस्तफाबाद पिछवारी गांव के सिल्लू के पुत्र सुधीर कुमार (21) के साथ बाइक से रविवार को सीवो गांव पहुंचे थे. सीओ गांव में लालू व सनी की मौसेरी बहन की गोदभराई थी. खुशनुमा माहौल था. तीनों रविवार की रात वहीं रहे.

मौसी खाने के लिए तीनों का कर रही थी इंतजार

सोमवार की दोपहर मौसी शीला ने तीनों के लिए खाना परोसा लेकिन उन्होंने खाना नही खाया. युवकों ने मौसी से कहाकि वह रिंगरोड से घूमकर आते हैं. इसके बाद तीनों बाइक से रिंगरोड की ओर चले गये. संदहा रिंग रोड अंडरपास सर्विस लेन से तीनों जा रहे थे. तभी हरहुआ की तरफ से शंकरपुर की ओर तेज रफ्तार में आ रहे कंटेनर से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में लालू और सुधीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सनी घायल पड़ा था. दुर्घटना देख आसपास के लोग और राहगीर पहुंचे. सूचना पर पुलिस आई तो देखा की सनी घायल है. इसके बाद पुलिस सनी को लेकर चिरईगांव पीएचसी पहुंची. चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे पंडित दीनदयाल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. इधर, तीनों के पास से मिले मोबाइल से उनकी पहचान हो गई. पुलिस की सूचना पर मौसी शीला, मौसा रामअवतार और दोनों के रोते-बिलखते परिजन पहुंचे. मृतक लालू अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. जबकि सुधीर चार भाईयों में तीसरे नम्बर का और अविवाहित था. तीनों एक साथ पलम्बरिंग का कार्य करते थे. अस्पताल में भर्ती सनी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. सीवो गांव में मौसी के घर शादी की खुशियां मातम में बदल गई. सूचना पर चौबेपुर थानाध्यक्ष विद्याशंकर शुक्ल हमराहियों के साथ पहुंचे. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने दुर्घटना करनेवाले कंटेनर को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है. मौके पर दहाड़े मारकर रो रही मौसी शीला ने बताया कि वह खाना खिलाने के लिए तीनों का इंतजार कर रही थी. तभी हादसे में दो के मौत की खबर आ गई.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More