वाराणसी : सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का लिया जायजा, बांटी राहत सामग्री, परखी तैयारी
उत्तर प्रदेश में बाढ़ का कहर जारी है। सूबे के कई इलाके पानी पानी हो चुके है। कई गांव जलमग्न हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी बाढ़ का संकट गहराता जा रहा है। बाढ़ का कहर झेल रहे इलाकों में पुलिस, एनडीआरएफ के साथ आईटीबीपी के जवानों की तैनाती की गई है।
पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक हालात पर नजर बनाए हुए हैं। एनडीआरएफ के साथ बोट में बैठ कर खुद सीएम योगी ने बाढ़ की स्थिति देखी।
इसके बाद मुख्यमंत्री बाढ़ पीड़ितों से मिलने जेपी मेहता नगर निगम इंटर कॉलेज पहुंचे। यहां बाढ़ पीड़ितों से हालचाल लेने के साथ ही उन्हें राहत सामाग्री का वितरण की।
इस समय गंगा का पानी चारों तरफ बह रहा है। नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से किनारों पर रहने वालों के घरों में पानी घुस चुका है जिसके चलते उन्हें पलायन करना पड़ा है।
यह भी पढ़ें: सिनेमाघरों में एक बार फिर रिलीज होगी ‘पीएम नरेंद्र मोदी’, क्या है वजह ?
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में दो दिन रहकर माहौल बनाएंगे गृहमंत्री अमित शाह
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]