स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने साधा मोदी सरकार पर निशाना | Banaras Bulletin

0

भागदौड़ की जिंदगी में अगर आपसे खबरें छूट जा रही हैं तो बनारस की हर बड़ी खबर को बनारस बुलेटिन (Banaras Bulletin) में फटाफट अंदाज़ में देखें…

स्टोरी-1

श्रीराम भूमि पूजन विवाद पर सियासत जारी
बीएसपी सांसद ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल
चीन मुद्दे पर भी मोदी सरकार को घेरा

वीओ—अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर सियासत जारी है। जौनपुर के बसपा सांसद श्याम सिंह यादव ने भूमि पूजन को लेकर सवाल उठाए है। श्याम सिंह यादव ने पीएम मोदी को सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि मंदिर के नाम पर सरकारी धन का खर्च नहीं होना चाहिए। पीएम अपने व्यक्तिगत क्षमता के आधार पर आए तो बेहतर होगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि चीन अगर हमारी जमीन पर नहीं है तो फिर वार्ता किस बात पर हो रही है। उन्होंने कहा कि थोड़ा धैर्य रख कर खुद को मजबूत करते हुए फिर आक्रमकता दिखाते तो बेहतर होता है। कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि अब डिक्शनरी में जंगल राज से भी ज्यादा विभत्स शब्द खोजना होगा।

बाइट– श्याम सिंह यादव, सांसद बसपा जौनपुर

स्टोरी-2

कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सपा ने योगी सरकार पर साधा निशाना
सपाईयों ने शास्त्री घाट पर धरना
कानपुर के संजीत यादव हत्याकांड पर गुस्से में सपा कार्यकर्ता

वीओ–उत्तर प्रदेश में अपहरण के बाद हत्या का मामला थमने का नाम ले रहा है। कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेरने का काम कर रही है। अभी कानपुर के बर्रा के रहने वाले संजीत यादव का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि कल फिर एक अपहरण के बाद हत्या का मामला सामने आया है। कानपुर जिले में रहने वाले बृजेश पाल का अपहरणकर्ताओं ने अपहरण करने के बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी जिसे लेकर आज पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पिंटू पाल के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शास्त्री घाट पर धरना प्रदर्शन दिया और इस दौरान उन्होंने सरकार विरोधी नारे भी लगाए।पिंटू पाल ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में पाल समाज के साथ घटनाएं हो रही हैं,यह बड़ी ही निंदनीय है।अब प्रदेश में हर कोई अपने आप को असुरक्षित समझ रहा है। और योगी सरकार अपराध को रोकने में नाकाम साबित हो रही है।

बाइट–पिंटू पाल, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी

स्टोरी-3

स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती ने साधा मोदी सरकार पर निशाना
‘कोरोना महामारी के दौर में दीपोत्सव का क्या औचित्य’
भूमि पूजन के मुहूर्त को लेकर उठ रहे हैं सवाल

वीओ–अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन के पहले सियासत का दौर जारी है। एक तरफ कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियां भूमि पूजन की टाइमिंग को लेकर सवाल उठा रही हैं तो दूसरी ओर संतों का एक खेमा भी सरकार पर निशाना साध रहा है। ज्योतिष एवं द्वारका शारदापीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने एक बार फिर अयोध्या में राम मंदिर के निमित्त भूमि पूजन के मौके पर आयोजन को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि महामारी पीडि़त देश से हर्ष प्रदर्शित करने के लिए दीपोत्सव का आह्वान किया जा रहा है। वर्तमान में कोरोना का संक्रमण पूरे देश में हावी है, लोग विपत्ति में हैं। जब प्रतिदिन पीडि़तों के आंकड़ों में वृद्धि हो रही है तो बजाय स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के लोगों से उत्सव मनाने की अपील करना उचित नहीं है।

स्टोरी-4

बनारस की महिलाओं ने पीएम मोदी को भेजी राखी
मिट्टी की राखी बना रही हैं बनारस की महिलाएं
चाइनीज आइटम के विरोध का कितना असर

वीओ–त्योहारों पर चीनी सामानों के बढ़ रहे इस्तेमाल को रोकने के लिए काशी महिलाओं ने कमर कस ली है। आत्मनिर्भर भारत के अभियान के तहत इस बार त्योहारों पर वाराणसी में परंपरागत चीजों को तवज्जो देने के तैयारी है। इसके लिए काशी की महिलाएं वाराणसी में मिट्टी से राखी बनाने का काम कर रही हैं। काशी की महिलाओं का सपना है कि मिट्टी से बनी राखी को खुद पीएम मोदी अपने हाथों में बांधें। इस सपने को साकार करने के लिए आज काशी की महिलाओं ने चौकाघाट स्तिथ डूडा कार्यालय में पीएम मोदी को राखी भेजी है।

Byte. जया सिंह, डूडा अधिकारी

स्टोरी-5 

प्राइवेट नर्सिंग होम के डॉक्टरों पर गंभीर आरोप
मंडुवाडीह थाने में दर्ज कराया गया मुकदमा
थाने के कुछ पुलिसवालें घटना में कर रहे हैं हिलाहवाली

वीओ–मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत महेशपुर गांव के निवासी पंकज कुमार ने एक प्राइवेट नर्सिंग होम के डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाया है। पंकज कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी का इलाज एक प्राइवेट नर्सिंग होम में चल रहा था। इलाज के दौरान जब डॉक्टर ने उन्हें ब्लड की कमी बताई तो उन्हें किसी तरह मैंने ब्लड उपलब्ध कराया डॉक्टर ने मेरी पत्नी को ब्लड चढ़ाया। ब्लड चढ़ाने के 2 दिन तक पत्नी ठीक-ठाक थीं, लेकिन 2 दिन के बाद रखा हुआ ब्लड डॉक्टरों ने फिर से चढ़ा दिया, जिसके तुरंत बाद ही पत्नी की मृत्यु हो गई। घटना को लेकर मंडुवाडीह थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पीड़ित का आरोप है कि थाने के कुछ पुलिसवालें घटना में हिलाहवाली कर रहे हैं।

बाइट—पंकज कुमार, पीड़ित

यह भी  पढ़ें: Unlock 3: गृह मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइंस, जानें क्‍या खुलेगा और क्‍या रहेगा बंद

यह भी  पढ़ें: राफेल के भारत पहुंचने पर PM मोदी ने संस्कृत में किया ट्वीट, कही ‘राष्ट्र रक्षा’ की बात

यह भी  पढ़ें: एमपी में सोशल मीडिया को बनाया कोरोना के खिलाफ लड़ाई का हथियार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।) 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More