राम मंदिर के शिलान्यास के लिए काशी के विद्वानों ने निकाला मुर्हूत | Banaras Bulletin

0

भागदौड़ की जिंदगी में अगर आपसे खबरें छूट जा रही हैं तो बनारस की हर बड़ी खबर को बनारस बुलेटिन (Banaras Bulletin) में फटाफट अंदाज़ में देखें…

स्टोरी-1

काशी विश्वनाथ मंदिर के चांदी के बेलपत्र से होगा शिलान्यास
चंदन और बेलपत्र का होगा इस्तेमाल
5 अगस्त को होगा राम मंदिर का शिलान्यास

वीओ–अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर का शिलान्यास होगा। मंदिर शिलान्यास को लेकर अयोध्या में तैयारियां शुरू हो गई है। मंदिर के भूमिपूजन में देश के प्रमुख जगहों से पवित्र नदी का जल और मिट्टी भेजी जा रही है। महादेव की नगरी काशी से राममंदिर भूमिपूजन के लिए गंगा जल और मिट्टी के बजाय काशी विश्वनाथ का चंदन और चांदी का बेलपत्र जाएगा। 5 अगस्त को बाबा विश्वनाथ खुद अयोध्या में होने वाले भूमिपूजन के साक्षी बनेंगे। बाबा विश्वनाथ पर चढ़ा चांदी के बेलपत्र से मंदिर का शिलान्यास होगा तो बाबा विश्वनाथ का चंदन उपस्थित गणमान्य लोगों के माथे की शोभा बढ़ाएगा। मंदिर शिलान्यास में शामिल होने वाले अखिल भारतीय सन्त समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने बताया कि काशी का गंगा जल और मिट्टी काशी के बाहर नहीं जाता इसलिए भूमिपूजन में काशी से चांदी का बेलपत्र और बाबा का चंदन अयोध्या जाएगा। अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाला भूमिपूजन का कार्यक्रम काशी के विद्वानों के देख रेख में किया जाएगा। काशी विद्वत परिसद के तीन सदस्य इस भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए काशी से अयोध्या जाएगा। मंदिर न्यास की ओर से इन्हें भूमि पूजन में शामिल होने का आमंत्रण मिल चुका है। इन तीनों विद्वानों के अलावा काशी के सन्त भी इस समारोह में शामिल होंगे ।

बाइट- स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती, महामंत्री, गंगा सभा

स्टोरी-2

राम मंदिर के शिलान्यास के लिए काशी के विद्वानों ने निकाला मुर्हूत
दोपहर 12 बजकर 39 मिनट 20 सेकेंड के बाद का मुहूर्त
5 अगस्त को नरेंद्र मोदी करेंगे शिलान्यास

वीओ–5 अगस्त को राम मंदिर की आधारशिला नरेंद्र मोदी भूमि पूजन कर रखेंगे जिसके लिए काशी के प्रकांड विद्वानों ने मुहूर्त निकाला है। काशी के विद्वान गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ द्वारा निकाले गए मुहूर्त में भूमि पूजन किया जाएगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर की आधारशिला इसी मुहूर्त में रखेंगे। इस संबंध में पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने बताया कि 5 अगस्त को बुधवार होने के कारण अभिजीत मुहूर्त के बाद वृषनवांस में मुहूर्त दिया गया है। इस मुहूर्त का प्रारंभ 5 अगस्त को 12 बजकर 39 मिनट 20 सेकंड के बाद होता है वृषनवांस के बीच 32 सेकंड का यह अति महत्वपूर्ण मुहूर्त होता है। जिसके भीतर 16 वर्ग मिल रहे है, इसमें 1 पंञ्चचत्वारिशांश को छोड़कर सभी वर्ग शुभ मिल रहे है। उन्होंने बताया कि वृषनवांस में पड़ने वाले 32 सेकेंड के माहेन्द्र मुहूर्त में शिलान्यास करने से सभी कार्य निरभिग्न और यशस्वी रूप से सम्पन्न होगा।

Byte :- गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ (ज्योतिषाचार्य, वाराणसी)

स्टोरी-3

बकरीद के मद्देनजर पुलिस ने किया रुट मार्च
एसपी सिटी की अगुवाई में निकला रुट मार्च
आरएएफ की टीम भी रुट मार्च में शामिल

वीओ–आगामी बकरीद पर्व के मद्देनजर जनता में विश्वास जगाने के लिए आज एसपी सिटी विकास चन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में एक रूट मार्च निकाया गया। यह मार्च गौदौलिया से मदनपुरा, जंगमबाड़ी, सोनारपुरा, भेलूपुर, रेवड़ी तालाब, रामापुरा, गिरजाघर तक निकाला गया। इसमें क्षेत्राधिकारी दशाश्वमेध अवधेश पांडे, क्षेत्राधिकारी भेलूपुर अमरेश सिंह बघेल और थाना प्रभारी दशाश्वमेध, भेलूपुर, लक्सा शामिल थे। पुलिस फोर्स के साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स की टीम भी रुट मार्च में शामिल थी।

स्टोरी-4

कोरोना वायरस ने तेजी से पांव पसारा
रिकवरी रेट में आई कमी तो मौत का आंकड़ा बढ़ा
6 दिन में 10 लोग की हुई मौत

वीओ–कोरोना वायरस अब शहर में तेजी से पांव पसार रहा है। औसतन सौ से अधिक मरीज प्रतिदिन सामने आ रहे हैं। जुलाई महीने में संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। जिस तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है उस अनुपात में रिकवरी रेट में कमी देखने को मिल रही है। जून के महीने में जहां रिकवरी रेट 60 फीसदी के आसपास था वहीं जुलाई के अंत तक ये पचास फीसदी के आसपास पहुंच चुका है। 28 जुलाई तक 2268 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 921 मरीज स्वस्थ्य होकर वापस घर जा चुके हैं। एक तरफ रिकवरी रेट में कमी आ रही है तो दूसरी ओर मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। 28 जुलाई की सुबह तक प्राप्त रिपोर्ट पर गौर करें तो अब तक 44 लोग काल के गाल में समा चुके हैं। मरने वालों में दस लोगों ने सिर्फ छह दिनों के अंदर दम तोड़ा।

स्टोरी-5

काशी की बिटिया ने बनाई ‘हाइटेक राखी’
मुसीबत आने पर भाई को करेगी अलर्ट
इंजीनियरिंग की छात्रा ने बनाई राखी

वीओ–भाई बहन के प्यार के पर्व रक्षा बंधन पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनसे अपनी रक्षा का वचन लेती है। इस खास पर्व का इंतजार सभी बहनों को होता है। कुछ बहनें अपने भाइयों के लिए खुद राखियां तैयार करती है तो कुछ बाजार में बिकने वाली राखियों से अपने भाइयों की कलाई सजाती है। वाराणसी की अंजली श्रीवास्तव ने भी इस रक्षा बंधन पर अपने भाई के लिए खास राखी तैयार की है। ये राखी बहन पर मुसीबत आने पर भाई को अलर्ट करती है। अंजली ने इस खास राखी को ‘स्मार्ट राखी’ का नाम दिया है। वाराणसी की रहने वाली अंजली श्रीवास्तव इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग की छात्रा रही है। अंजली नोएडा के एक कंपनी में फिलहाल काम रही है लेकिन कोरोना काल में छुट्टी लेकर अपने घर आ गई है। अंजली ने बताया कि रक्षा बंधन के त्योहार पर बहन जब भाई के कलाई पर राखी बांधती है तो भाई अपनी बहन की उम्र भर रक्षा का वचन देता है। इसी रिश्ते को और मजबूत करने के लिए मैंने थोड़ी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर स्मार्ट राखी बनाई है। ये ‘स्मार्ट राखी’ पूरी तरह से वायरलेस कम्युनिकेशन पर आधारित है। इस राखी के जरिए कोई भी बहन खुद पर आने वाले मुसीबत पर अपने भाई को एक वाइब्रेट सिग्नल के जरिये मैसेज दे सकेंगी।

यह भी पढ़ें: क्या बनारस में ‘पीक’ पर पहुंचने लगा है कोरोना ? 6 दिन में दस मौत से सहमे लोग

यह भी  पढ़ें: होम आइसोलेशन के बाद अब निजी अस्पतालों में कोरोना इलाज को हरी झंडी, तय किए गए रेट कार्ड

यह भी  पढ़ें: यूपी: कोरोना से जंग जीतकर सिपाही ने डोनेट किया प्लाज्मा, पेश की मानवता की मिसाल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।) 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More