बीएचयू वीसी के विवादित बयान पर सियासत शुरु | banaras bulletin

0

भागदौड़ की जिंदगी में अगर आपसे खबरें छूट जा रही हैं तो बनारस की हर बड़ी खबर को बनारस बुलेटिन (Banaras Bulletin) में फटाफट अंदाज़ में देखें…

बीएचयू वीसी के विवादित बयान पर सियासत शुरु
कांग्रेस और सपा ने बयान को लेकर वीसी को घेरा
छात्रों ने भिक्षाटन कर जताया अपना गुस्सा

बीएचयू के कुलपति राकेश भटनागर के खिलाफ छात्रों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। वीसी के बयान से गुस्सये छात्रों ने गुरुवार को लंका बाजार में भीक्षाटन किया और अपना विरोध जताया। छात्रों के मुताबिक अगर वीसी के पास छात्रों का इलाज करने करने के लिये पैसे नहीं हैं तो अब सिर्फ भीक्षाटन ही एक मात्र रास्ता है।दूसरी तरफ छात्रों के के समर्थन में अब कांग्रेस और समाजवादी पार्टी भी उतर आई है। कांग्रेस की प्रदेश इकाई में ट्वीट कर वीसी के बयान की निंदा की है तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने पुतला फूंक कर अपना विरोध जताया। दरअसल छात्र से बातचीत के दौरान बीसी राकेश भटनागर ने एक विवादित बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि मालवीय जी को आम के पेड़ों के साथ पैसे के भी पेड़ लगाने चाहिए थे, ताकि छात्रों का फ्री में इलाज हो सके।

बुनकरों की मदद के लिये आगे आये सपा कार्यकर्ता
बिजली बिल और फीस माफी के लिये प्रदर्शन
प्रदेश सरकार पर लगाया आरोप

कोरोना काल में बुनकरों बनारस के हजारों बुनकरों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। माली हालत काफी खराब हो गई है। उपर से बिजली बिल ने बुनकरों की कमर तोड़ दी है। बुनकरों के समर्थन में अब समाजवादी पार्टी ने आवाज बुलंद की है। बुनकरों का चार महीने का बिजली बिल और प्राईवेट स्कूल में फीस माफी को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को एक साईकिल मार्च निकाला। सपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार अंधी और बहरी बनकर बैठी है। इस सरकार को आम जनता की समस्याओं से कोई मतलब नहीं है। 4 महीने के lock-down से आम जनता की आर्थिक स्थिति की कमर टूट चुकी है। जनता बिजली का बिल और छात्रों की फीस कहां से जमा करेगी ?

गंगा के जलस्तर में बढ़ोत्तरी से बढ़ी परेशानी
तटवर्ती इलाकों में घुसा गंगा का पानी
बाढ़ की आहट से बढ़ी लोगों की धुकधुकी

देश के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति है। वाराणसी के गंगा में भी पानी तेजी से बढ़ा है। हालांकि अभी खतरे के निशान से काफी नीचे बह रही है। गंगा लेकिन दशाश्वमेध घाट पर होने वाली रोज की आरती की जगह बदल गई। घाटों के संपर्क भी टूटे हैं। और बनारस के निचले इलाके में बसे मारुति नगर नगवा सामने घाट जैसे इलाके में गंगा का पानी पहुंच गया है, जिसकी वजह से वहां रहने वाले लोगों को दिक्कत शुरू हो गई है। अगर जलस्तर और बढ़ा यह परेशानी उनकी और बढ़ेगी। इन इलाकों में हर साल गंगा का पानी प्रवेश करता है।

रोडवेज के कर्मचारी के साथ मारपीट
पुलिस ने कर्मचारी की पिटाई
सस्पेंड किया गया आरोपी सिपाही

कैंट स्थित रोडवेज पर एक पुलिसकर्मी के व्यवहार के खिलाफ रोडवेज कर्मी लामबंद हो गए और बस से लेकर रोडवेज की सारी सेवाएं ठप कर दिए । आरोप है कि उक्त पुलिसकर्मी बेवजह ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी को मारना पीटना शुरू कर दिया जिससे नाराज होकर रोडवेजकर्मी हड़ताल पर चले गए । सूचना पर पहुचीं पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित किया तब जाकर मामला शांत हुआ । दरअसल पूरा विवाद रोडवेज चौकी पर तैनात एक दीवान द्वारा खड़ा हुआ । पीड़ित कर्मी के अनुसार आरोप है कि हर सुबह की तरह आज भी यात्रियों का थर्मल स्केनिंग कर उन्हें बस में बैठाने का काम कर रहा था कि जब बस चली गयी तो मनबढ़ सिपाही कृष्णा नंद राय वहां आकर अपनी गाड़ी खड़ी कर दिया जब कर्मचारी ने बस हटाने के लिए कहा तो वो कर्मचारी के लाठी से मारने लगा। जिसके बाद से सभी कर्मचारी लामबंद होकर हड़ताल पर चले गए और सिपाही के ऊपर कार्रवाई की मांग करने लगे।

यह भी पढ़ें: इंदौर को लगातार चौथी बार मिला सबसे साफ शहर का खिताब

यह भी पढ़ें: सराहनीय: हार्ट सर्जरी के लिए छात्रा ने मांगी मदद, CM योगी ने दिए 9.9 लाख रुपये

यह भी पढ़ें: UP: IPS अफसरों का तबादला, इन्हें मिली बड़ी जिम्मेदारी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More