सुशांत मामले की जांच के लिए मुबंई पहुंची CBI, दोबारा क्रिएट करेगी क्राइम सीन

0

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच के लिए सीबीआई की टीम मुंबई पहुंच चुकी है। सीबीआई की टीम को मुबंई में क्वारंटीन नहीं होना होगा। सीबीआई की टीम ने क्वारंटीन से छूट की मांग की थी, जिसे बीएमसी की ओर से स्वीकार कर ली गई थी।

बिहार पुलिस की दर्ज FIR के आधार पर मामले की जांच

सुशांत मामले की जांच के लिए सीबीआई की एसआईटी टीम तकनीक, फोरेंसिक और समन्वय इकाई (TFC) की मदद लेगी। सुशांत के घटनास्थल वाले घर पर दोबारा क्राइम सीन क्रिएट किया जाएगा। सीबीआई इस मामले की जांच उस प्राथमिकी (FIR) के आधार पर करेगी, जो बिहार पुलिस ने दर्ज की है।

सीबीआई की एसआईटी टीम का नेतृत्व

बता दें कि सीबीआई के जॉइंट डायरेक्टर मनोज शशिधर सीबीआई की एसआईटी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। उनके अलावा गगनदीप गंभीर, एसपी नूपुर प्रसाद और एडिशनल एसपी अनिल यादव इस टीम का हिस्सा हैं, जो सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच करेंगे।

अपार्टमेन्ट की छत से लटके मिले थे सुशांत

गौरलतब है कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई के बांद्रा में अपने अपार्टमेन्ट की छत से लटके मिले थे। इसके बाद इसकी जांच कर रही मुंबई पुलिस ने सुशांत की बहनों, अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती सहित 56 लोगों के बयान दर्ज किए।

मुंबई पहुंची सीबीआई की टीम

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सीबीआई की टीम मुंबई पहुंची है। इस दौरान टीम सुशांत सिंह के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट का भी दौरा करेगी और जरूरी साक्ष्य इकट्ठा करेगी।

‘बेशक, हम सहयोग करेंगे’- कमिश्नर

वहीं इस मामले में मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमबीर सिंह से संवाददाताओं ने पूछा कि क्या आप सीबीआई की टीम का सहयोग करेंगे? इसके जवाब में उन्होंने ने कहा कि ”बेशक, हम सहयोग करेंगे.”

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की संपत्ति पर पिता ने ठोका दावा, बोले- इस पर केवल मेरा हक

यह भी पढ़ें: सुशांत मामला : SC से CBI को खुली छूट, उद्धव सरकार को दिया कड़ा आदेश !

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत केस : रिया चक्रवर्ती को बड़ा झटका ! बिहार में FIR सही…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More