BHU ट्रामा सेंटर से चोरी हुआ वेंटिलेटर । Banaras Bulletin
भागदौड़ की जिंदगी में अगर आपसे खबरें छूट जा रही हैं तो बनारस की हर बड़ी खबर को बनारस बुलेटिन ( Banaras Bulletin ) में फटाफट अंदाज़ में देखें…
स्टोरी-1
लल्लू की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल
टाउनहॉल में पार्टी नेताओं का प्रदर्शन
पुलिस ने अजय राय को किया गिरफ्तार
वीओ- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस ने जमकर हंगामा काटा। इसे लेकर पूरे प्रदेश में कांग्रेसी मौन प्रदर्शन कर रहे थे। शनिवार को गिरफ्तारी के विरोध में बिना अनुमति के टाउनहाल मैदान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के संग बैठे पूर्व कांग्रेस विधायक अजय राय को 35 कांग्रेसियों के साथ कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस, पुलिस लाइन ले आयी है जहां अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।लखनऊ के आरटीओ ने प्रियंका के निजी सचिव और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर हजरतगंज कोतवाली में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। उसके बाद से ही अजय लल्लू जेल में हैं। शुक्रवार को उनकी ज़मानत याचिका को भी कोर्ट ने टालते हुए अगली सुनवाई की डेट दे दी। इसके बाद कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में भोजन सत्याग्रह शुरू किया था।
बाइट- अजय राय, नेता, कांग्रेस
बाइट- प्रजानाथ शर्मा, नेता, कांग्रेस
स्टोरी-2
बीएचयू ट्रामा सेंटर से चोरी हुआ वेंटिलेटर
सर्विस इंजीनियर बताकर गायब किया वेंटिलेटर
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की घटना
वीओ- कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बीच वाराणसी के बीएचयू के ट्रामा सेण्टर से बड़ी खबर सामने आ रही है। बीएचयू ट्रामा सेंटर के लाल क्षेत्र से एक पोर्टेबल वेंटीलेटर पर चोर ने हाथ साफ़ कर दिया है। घटना 8 जून की है। इस संबंध में जांच के बाद आज बीएचयू प्रशासन ने लंका थाने में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करवाया है, जिसके बाद लंका पुलिस जांच में लग गयी है। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक 68 जून को एक शख्स अस्पताल पहुंचा। उसने खुद को सर्विस इंजीनियर बताया और मेंटेनेंस के नाम पर वेंटिलेटर पर हाथ साफ कर दिया। थाना प्रभारी लंका अश्वनी चतुर्वेदी ने बताया कि तहरीर मिलने पर आईपीसी 1860 की धारा 379 में मुकदमा पंजीकृत करते हुए पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की शिनाख्त करवाई जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
स्टोरी-3
स्कूलों से फीस माफ करने की अपील
बनारस की सड़कों पर उतरे छात्र और अभिभावक
ऑनलाइन क्लास के बहाने स्कूल बना रहे दबाव
वीओ–पूरे देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते 24 मार्च से लॉकडाउन लगाया गया और सभी कार्यालयों के साथ स्कूल कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया। अप्रैल में जब लॉकडाउन-2 लगा तो स्कूलों ने ऑनलाइन क्लासेज़ शुरू कर दी। बच्चों ने घर बैठे पढ़ना शुरू कर दिया पर यहीं से उन परिजनों पर स्कूल का डंडा बजना शुरू हो गया, जिनकी सेलरी भी अटकी हुई थी।ऑनलाइन क्लास के बहाने स्कूलों ने अब अभिवावकों से फीस मांगनी शुरू कर दी है। ऐसे में अभिभावक और छात्र परेशान है। लगातर आम जनता विरोध भी कर रही है। इसी क्रम में आज शहर के बच्चों ने मोदी अंकल और योगी अंकल से फीस माफ़ी की गुहार लगायी और जल्द से जल्द आदेश देने की मांग की।अप्रैल, मई और जून की भी अब प्राइवेट स्कूलों में फीस ली जाती है। इस वर्ष लगे लॉकडाउन के बाद स्कूल प्रबंधकों ने ऑनलाइन क्लासेज़ शुरू की, किसी बच्च को नेटवर्क की दिक्कत तो किसी बच्चे के गाँव जाने की वजह से दिक्कत ऐसे में कई छात्र पढ़ाई से भी वंचित रहे, पर जैसे मई माह खत्म हुआ वैसे ही स्कूलों से मोबाइल पर मैसेज आने शुरू हो गए कि तीन माह की फीस जमा करें वरना छात्रों की पढ़ाई रोक दी जायेगी स्कूल खोलने पर।
बाइट-किशोरी दुबे, स्थानीय निवासी
बाइट-मुस्कान जायसवाल, छात्रा
स्टोरी-4
पुजारी के बेटे ने किया सुसाइड
बनकटी हनुमान मंदिर के परिसर में लगाई फांसी
मामले की जांच में जुटी पुलिस
भेलूपुर थाना क्षेत्र के दुर्गाकुण्ड बनकटी हनुमान मंदिर परिसर में पुजारी के मुंह बोले बेटे रामजी मिश्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मंदिर के महंत ने शनिवार को सुबह रामजी मिश्रा को आवाज दी तो कमरे से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी। उन्होंने जब कमरे में जाकर देखा तो रामजी गमछे से फांसी लगाकर लटकता मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बनकटी हनुमान मंदिर के महंत और मृतक के पिता गया प्रसाद मिश्र ने बताया कि सुबह उन्होंने पूजा कर रामजी को आवाज लगाई। काफी देर बाद भी जब बेटा नहीं आया तो मैंने कमरे में जाकर देखा तो उसे गमछे से पंखे पर लटका पाया। इसके बाद मैंने तुरंत नीचे आकर इसकी सूचना आस-पास वालों को दी।उन्होंने बताया रामजी से परिवार में या बाहर किसी से कोई अनबन भी नहीं थी। मैंने उसे अपने सगे बेटे के तरह पाला पोसा है। मंदिर की सारी जिम्मेदारी भी उसी को दे दी थी, फिर भी उसके दिमाग में न जाने क्या चल रहा था, जिससे उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया।
स्टोरी-5
बीएचयू में किन्नरों ने पेश की मिसाल
सोशल डिस्टेंसिंग का पढ़ाया पाठ
‘बीमार को नहीं, बीमारी को भगाना है
वीओ–काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सिंहद्वार पर किन्नर समाज द्वारा सलमान चौधरी के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग का अभियान चलाया गया ।कोरोनावायरस में सलमान चौधरी का कहना है कि जितनी चिंता अन्य समाज को है इतनी ही चिंता किन्नर समाज को भी है इस अभियान में किन्नर समाज का कहना है कि हमें बीमार को नहीं भगाना है बल्कि बीमारी को भगाना है कोरोनावायरस इन हमको देख कर नहीं आता है यह हर किसी को अपनी चपेट में ले लेता है यह एक बेजुबान महामारी है हमें कोरोनावायरस देश जीतेगा कि नारी के साथ लोगों को जागरुक करना है एक कदम जागरूकता की और देशवासियों से प्रार्थना है कि वह इस महामारी काल में सामाजिक दूरी बनाए रखें साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए और लोगों को जागरुक करें इस अभियान में किन्नर समाज उन समाज डाक्टरों नर्सो सफाई कर्मियों एवं पुलिस कर्मियों को इस महामारी काल में उनके द्वारा की जा रही मानव सेवा के लिए शत-शत प्रणाम करता है।
बाइट- शहनाज, किन्नर
यह भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से देश हैरान, अब पीएम मोदी करेंगे ये काम!
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का इंडिया इंक से आग्रह, कोरोना संकट को अवसर में बदलें
यह भी पढ़ें: कोरोना से बचाने के लिए 10 लाख लोगों को काढ़ा पिलाएhttps://youtu.be/4FaIdjyu388गी भाजपा