वाराणसी के शिवपुर में दारोगा की गुंडागर्दी का मामला | Banaras Bulletin
भागदौड़ की जिंदगी में अगर आपसे खबरें छूट जा रही हैं तो बनारस की हर बड़ी खबर को बनारस बुलेटिन (Banaras Bulletin) में फटाफट अंदाज़ में देखें…
स्टोरी-1
बीएचयू की लापरवाही पर बिफरे योगी के मंत्री
बीएचयू के अधिकारियों को दी सख्त हिदायत
जिले के अस्पतालों में बेड बढ़ाने का दिया निर्देश
वीओ-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देख राज्य सरकार हरकत में आ गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वित्त, संसदीय कार्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्री सुरेश खन्ना मंगलवार को वाराणसी पहुंचे। उन्होंने कोविड वॉर रुम का निरीक्षण किया। अधिकारियों के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने जिले में बेड की कमी को दूर करने का निर्देश दिया। सुरेश खन्ना ने कहा कि कोविड पेशेंट को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसका पूरा ख्याल रखा जाए। उन्होंने पांच सौ नए बेड लगाने का भी निर्देश दिया। बीएचयू में मरीजों के साथ हो रहे दुर्व्यहार से संबंधित वीडियो को भी योगी के मंत्री ने संज्ञान लिया। उन्होंने कहा कि मामलों की जांच कराई जा रही है। जितनी सख्ती हो सकती है, उतनी की जाएगी। उन्होंने इस मामले को सीएम के सामने लाने की बात कही। कोविड वार रूम पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमने निर्देश दिया है कि इस पूरे वार रूम को ऑनलाइन किया जाए। कमांड कंट्रोल सेंटर में ये जानकारी होनी चाहिए की किस अस्पताल में बेड खाली है और कहाँ भेजे जा सकते हैं और वहीँ से तय किया जाए की कौन सा मरीज़ किस अस्पताल भेजा जाएगा। मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि हमने टेस्टिंग को बढ़ाया है। पहले हम 100 टेस्ट करने की भी क्षमता नहीं रखते थे एक दिन में, आज हम लोग 1 लाख टेस्ट प्रतिदिन कर रहे हैं।
बाइट- सुरेश खन्ना, वित्त और संसदीय कार्य मंत्री
स्टोरी-2
लॉकडाउन में तालाबंदी से बिगड़े होटले के हालात
सड़क पर उतरने पर मजबूर हुए होटल कर्मचारी
बनारस में होटल इंडस्ट्री पर प्रभाव
पिछले चार महीने से चल रहे लॉकडाउन की वजह से होटल इंडस्ट्री पर बुरा प्रभाव पड़ा है। लंबे समय से तालाबंदी के कारण अधिकांश होटल बंद होने के कगार पर पहुंच चुके हैं। वाराणसी में होटल कर्मचारी अब सड़क पर उतरने लगे हैं। मलदहिया स्थित एक तारांकित होटल में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। यहां पर लगातार तालाबंदी से खफा होकर होटल के कर्मचारी धरने पर बैठ गए। कर्मचारियों का आरोप था कि सरकार ने पर होटलों को खोलने की इजाजत दे दी है। लेकिन होटल प्रबंधन अभी तक होटल नहीं खोल रहा है और ना ही कर्मचारियों को किसी तरह की सैलरी और भत्ता दिया जा रहा है। ऐसे में उनके सामने भुखमरी के हालात पैदा हो गए हैं।
बाइट- संजय चौधरी, होटल कर्मचारी
स्टोरी-3
कैमरे में कैद हुई दारोगा की गुंडागर्दी
दारोगा ने पलट दिया फल विक्रेता का ठेला
एसएसपी ने आरोपी दारोगा को किया सस्पेंड
वीओ–मानवता को शर्मसार करने वाली एक तस्वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से आई है। यहां के शिवपुर पुलिस स्टेशन में तैनात एक दरोगा ने लॉकडाउन के दौरान बीच सड़क खड़े एक फल विक्रेता का ठेला ही पलट दिया। दरोगा की गुंडागर्दी की ये तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस महकमे के आला अधिकारियों का सिर भी शर्म से झुक गया।एसएसपी अमित पाठक ने आरोपी दारोगा को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही उसके खिलाफ अब विभागीय कार्यवाही की भी तैयारी चल रही है। आरोपी दारोगा का नाम अरुण कुमार शाही का बताया जा रहा है। 46 सेकंड के वायरल वीडियो में दारोगा सड़क किनारे भुट्टा का ठेला लगा देख भड़क उठ ता है और बाइक से उतर कर ठेले के नजदीक पहुंचता है। उसका रुख भागते हुए फल विक्रेता डर से दूर खड़ा हो जाता है। गुस्से में दारोगा ठेले पर रखे भुट्टे को अपने हाथों से इधर-उधर फेंकने लगता है। जब थक गया तो पूरा ठेला ही पलट दिया। पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में उसकी पूरी हरकत कैद हो गई और शाम होते-होते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी।
स्टोरी-4
शिवपुर में दारोगा की गुंडागर्दी का मामला
फेरी-ठेला व्यवसायियों ने एसएसपी का किया शुक्रिया अदा
आरोपी दारोगा के खिलाफ कार्रवाई पर जताई खुशी
वीओ–शिवपुर इलाके में दारोगा की दबंगई को लेकर पूरे शहर में चर्चा रही। हालांकि जिस तरह से इस मामले में एसएसपी ने आरोपी दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की, उसकी तारीफ हो रही है। वाराणसी में फेरी-पटरी ठेला व्यवसायी समिति के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में व्यापारी इंग्लिशिया लाइन पर इकट्ठा हुए। व्यापारियों ने आरोपी दारोगा को सस्पेंड करने पर एसएसपी अमित पाठक का शुक्रिया अदा किया। साथ ही एक दूसरे का मुंह मिठा कराकर अपनी खुशी का इजहार किया।
बाइट- अभिषेक निगम, सचिव, फेरी-पटरी व्यवसायी संघ
स्टोरी-5
करणी सेना में सामने आया मतभेद
श्री करणी सेना के नाम से बना नया संगठन
विवेक सिंह राठौर बने पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष
वीओ–पद्मावती जैसे फिल्मों का विरोध करने वाले करणी सेना के प्रदेश महामंत्री ने नए संगठन की औपचारिक घोषणा की। श्री करणी सेना के नाम से बनाये गए नए संगठन के संस्थापक विवेक सिंह राठौड़ को सर्व सम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष भी मनोनीत किया गया। कैंट स्थित निजी होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में श्री करणी सेना के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि करणी सेना में वैचारिक मतभेद होने के कारण हम लोगों ने नए संगठन की शुरुआत की है। फिलहाल नए संगठन की शुरुआत वाराणसी से लगभग दो से ढाई हजार सदस्यों के साथ शुरुआत की गई है। संगठन के संस्थापक ने बताया कि श्री करणी सेना में समाज के हर वर्ग को जोड़ा जाएगा जिसके लिए सदस्यों ने अभी से ही जनसंपर्क करना शुरू कर दिया है और जल्द से जल्द पूर्वांचल के साथ साथ पूरे प्रदेश में भारी संख्या में नए सदस्यों को जोड़ने का काम करने की शुरुआत करेंगे।
बाइट- विवेक सिंह राठौड़, संस्थापक और अध्यक्ष, श्री करणी सेना
यह भी पढ़ें: Krishna Janmashtami 2020 : श्रीकृष्ण का 5246वां जन्मोत्सव
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में इन सेलिब्रिटी जोड़ियों ने की शादी, हुए ‘हमेशा के लिए लॉक’
यह भी पढ़ें : बागपत: बीजेपी नेता की हत्या के मामले में इंस्पेक्टर पर गिरी गाज