Varanasi: भाजपा नेता देवेंद्र प्रताप ने पीएम मोदी और योगी को खून से लिखा खत

खून से खत लिख किया किया धन्यवाद

0

Varanasi: देश में इन दिनों चारों तरह राम मंदिर की प्राण – प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों – शोरो से चल रही है. इसके साथ ही प्रभु राम के अपनी अयोध्या में पुनः आगमन का उत्साह राम के भक्तों में देखते ही बन रहा है, लोगों खुशी की लहर दौड़ रही है. ऐसे में वाराणसी के चंदौली में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र प्रताप सिंह आज यानी गुरूवार को करीब 100 समर्थकों साथ में मिलकर खून से खत लिखकर राम मंदिर निर्माण कराने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद पत्र लिखा है.

आज वाराणसी भाजपा के वरिष्ट नेता देवेंद्र प्रताप सिंह अपने 100 से ज्यादा समर्थकों के साथ वाराणसी के अस्सी घाट पर पहुंचे थे. जहां उन्होने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने खून से देश के पीएम मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद पत्र लिखा है. जिसमें देवेंद्र प्रताप ने लिखा है कि, ”मैं देवेंद्र प्रताप सिंह वरिष्ठ नेता भारतीय जनता पार्टी आज बाबा की नगरी काशी की पावन भूमि के पवित्र आसी घाट जहा पर बाबा तुलसी दास ने राम चरितमानस लिखी उसी पवन भूमि से आज मैं हमारे देश के नायक जन जन के प्रिय नेता हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं हमारे उत्तर प्रदेश के ओजस्वी मुख्यमंत्री परम आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथ को अपने रक्त से धन्यवाद संदेश लिखने के लिए उपस्थित हुआ हूं.”

”सूर्यवंशी क्षत्रियों प्रतिज्ञा की रखी लाज”

इसके आगे देवेंद्र ने लिखा है कि, ”मैं अपने रक्त से धन्यवाद करना चाहता हूं हमारे प्रधानमंत्री को की उन्होंने हमारे कारसेवको के बहाये हुए रक्त को व्यर्थ नहीं जाने दिया. मैं रक्त से धन्यवाद ज्ञापित करना चाहता हूं मोदी जी और योगी जी का की उन्होंने 109 गांवो के सूर्यवंशि राजपूतों के संघर्षो का अंत कराया. उनके प्रतिज्ञा की लाज रखने के लिए, की जिस प्रकार से सूर्यवंशी क्षत्रियों ने प्रतिज्ञा की थी की जब तक राम लला की पुर्नस्थापना नहीं होगी तब तक न वो पैरों में जूते पहनेंगे, ना ही पगड़ी पहनेंगे और ना ही छाता का इस्तेमाल करेंगे और इस सौगंध का क्षत्रियों ने 500 वर्षों तक निर्वहन किया.

Also Read :  Lucknow ke Raam: प्रभु राम के अस्तित्व से ऐसे जुड़ा है मां चंद्रिका देवी मंदिर ?

देवेंद्र ने खाई ये सौगंध

इसके साथ ही देवेंद्र ने सौगंध खाते हुए कहा है कि, ”मैं देवेंद्र प्रताप सिंह भदाहुँ, धानापुर, चंदौली निवासी आज काशी के आसी घाट की पावन भूमि पर माँ गंगा को साक्षी मान कर सौगंध खाता हूं की जिस प्रकार से बाबर के रहनुमाओं की बाबरी मस्जिग ध्वस्त करके हमने अपने राम लला की पुनर स्थापना की है ठीक उसी प्रकार हम मुस्लिम शासकों द्वारा लगाए गए ज्ञानवापी नाम के दाग को भी हम मिटायेंगे उसके बाद हम मथुरा में भी अपना विजय ध्वज लहरायेंगे. देवेंद्र प्रताप सिंह धानापुर चंदौली के पूर्व ब्लॉक प्रमुख रहे है, साथ ही साथ वर्ष 2007 में वो भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके है एवं मोदी सरकार के 2014 के मंत्रिमंडल में रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के सलाहकार भी रह चुके है.”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More