वाराणसी- गोवर्धन पूजा में एक मंच पर दिखेंगे भाजपा और सपा नेता, निकलेगी शोभायात्रा

0

वाराणसी में गोवर्धन पूजनोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा. गोवर्धन पूजा समिति के अध्यक्ष विनोद यादव (गप्पू) ने आज पराडकर स्मृति भवन में पत्रकार वार्ता में बताया कि इस बार 01 नवम्बर को 5244वां गोवर्धन पूजनोत्सव की धूम रहेगी. इस दौरान हथुआ मार्केट, चेतगंज से आरम्भ होने वाली विशाल शोभा यात्रा शाम 5 बजे गोवर्धन धाम पर पहुँच कर जनसभा में परिवर्तित हो जायेगी. खस बात यह है कि एक ही मंच पर भाजपा और सपा नेता दिखाई देंगे.

“गोवर्धन श्री” सम्मान का आयोजन

गोवर्धन धाम के विशाल मंच पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ “गोवर्धन श्री” सम्मान का आयोजन होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद आजमगढ़ धर्मेन्द्र यादव (सर्वश्रेष्ठ सांसद सम्मान) एवं मुख्य वक्ता के रूप में राज्यमंत्री, खेल एवं युवा कल्याण, उप्र सरकार स्वतंत्र प्रभार, गिरिश चन्द्र यादव, विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, विशिष्ट अतिथि अशोक यादव अधिवक्ता उच्चतम न्यायालय व प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा होंगे.

ALSO READ : दीपावली ‘पटाखों’ का त्यौहार नहीं…तौकीर राजा ने दिया बयान…

कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष विनोद यादव ‘गप्पू’ द्वारा किया जायेगा. समिति द्वारा बताया गया कि समाज में उत्कृष्ट कार्य के लिए उल्लेखनीय योगदान हेतु 10 विशिष्ट लोगों को ‘गोवर्धन श्री’ सम्मान से सम्मानित किया जायेगा. जिसमें जोड़ी फेरने का प्रदर्शन होगा. शोभायात्रा रामकटोरा, कबीरचौरा, मैदागिन, मछोदरी, मुकीमगंज, भैसासुर घाट होते हुए शाम 5 बजे गोवर्धन धाम पर पहुंचेगी. शोभायात्रा के स्वागत में विभिन्न स्थानों पर तोरण द्वार, महिलाओं द्वारा पुष्प वर्षा एवं स्थानीय यादव बन्धुओं द्वारा जगह-जगह पर जलपान एवं माल्यार्पण, अंगवस्त्रम से सम्मान किया जायेगा.

ALSO READ : Diwali 2024: यूपी वालों मौज करो… योगी सरकार ने दिया दिवाली गिफ्ट…

शोभायात्रा में विभिन्न प्रांतों की झांकी का आकर्षण

शोभा यात्रा में मथुरा, वृन्दावन, छत्तीसगढ़, प्रयागराज, झारखण्ड की नयी झांकियां आकर्षण का केन्द्र होंगी. पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से प्रकाश यादव, अशोक यादव, दिनेश यादव, जय प्रकाश यादव, शिवबचन यादव, जितेन्द्र यादव, भाला यादव, विनोद यादव, प्रवीण यादव, राजेश अहीर, भोला यादव, विजय यादव, मदन यादव, अशोक यादव ‘ढुल्ली’, विनीत यादव, विनय यादव, गोपाल यादव, दिलीप यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More