लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की रात तेज रफ्तार बाइक सवार ओवरब्रिज पर खड़े ट्रेलर से जा भिड़े. इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई और उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को बीएचयू टामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Also Read : एक बार फिर पिता बनेंगे Sidhu Moosewala के ”बापू”
बताया जाता है कि ट्रेलर में खराबी आ गई थी. चालक ने ओवरब्रिज पर ट्रेलर को खड़ा कर दिया था. इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक ट्रेलर के पिछले हिस्से में जा घुसी. जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर ट्रेलर के चालक और खलासी निकले. राहगीर और आसपास के लोग पहुंचे. वहां बाइक सवार पिंडरा निवासी आशु पटेल की मौत हो चुकी थी. जबकि उसके साथी सुभाष पटेल और सुनील पटेल गंभीर रूप से घायल थे. पुलिस दोनों को जिला अस्पताल ले गई. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बीएचयू ट्रामा सेंटर भेज दिया गया.
गंगापुर रोड पर आग का शोला बनी कार
वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के गंगापुर रोड पर मंगलवार को चलती कार अचानक आग का शोला बन गई. इस दौरान उसमें सवार दो लोग कार को खड़ी कर किसी तरह बाहर भागे. घटना की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. इस दौरान कार का अधिकतर हिस्सा जल चुका था. जानकारी के अनुसार जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव निवासी संतोष पटेल और संदीप पटेल कार की मरम्मत कराने के लिए मोढ़ैला जा रहे थे. गंगापुर रोड पर चलती कार के इंजन से धुंआ निकलने लगा. यह देख संतोष ने कार रोकी और दोनों उसमें से उतरे, इतने में कार धूं-धूंकर जलने लगी. यह देख सड़क पर अफरातफरी मच गई. राहगीर और आसपास के लोग जुट गये. सूचना पर फायर ब्रिगेड पहुंची. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.