Varanasi: अनुराग ठाकुर का काशी दौरा, विपक्ष को कहा ठगबंधन

0

Varanasi: वाराणसी में गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष और खासकर राहुल के लिए बडी बात कही. लोकसभा चुनाव से पहले उनका यह दौरा अहम बताया जा रहा है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी पर तंज कसा और उनको हताश व निराश बताया. उन्‍होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन ठगबंधन है. राहुल गांधी की गाड़ी के आगे कोई नहीं, पीछे कोई नहीं. राहुल गांधी हताश और निराश हैं. जिस उत्‍तरप्रदेश से नेहरू-गांधी परिवार की चार-चार पीढ़ियों के लिएवोट मिलता था, सीटें जीतते थे, आज वहां उनकी कोई सुनवाई नहीं. इससे तय है कि यूपी से उनकी विदाई हो चुकी है.

चंदौली की क्‍लस्‍टर मीटिंग में होंगे शामिल

केंद्रीय मंत्री चंदौली व वाराणसी की क्लस्टर मीटिंग में शामिल होने के लिए आए हैं. चंदौली रवानगी से पूर्व उन्होंने कहा कि इसबार 400 पार के लिए कार्यकर्ता कमर कस लें.बीजेपी को 370 से अधिक सीट दिलाने के लिए लक्ष्य रखाजाए. आगामी लोकसभा चुनाव में यूपी में सभी 80 सीटें जीतकर  एक नया रिकॉर्ड कायम करेंगे.

तीसरी बार मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा.  उन्होंने विपक्ष पर तंज कसा. हताश और निराश राहुल क्या कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने वायनाड जाकर उत्तरप्रदेश के लोगों के लिए ऐसी बातें कहीं, जिससे हमें बहुत दुख हुआ. सोनिया जी को भी कई बार चेताया गया, लेकिन उन्होंने इसकी अनदेखी की. उन्होंने विपक्षी महागठबंधन को ठगबंधन बताया.

धार्मिक स्‍थलों का विराध पुरानी आदत

केंद्रीय मंत्री ने अनुराग ठाकुर ने कहा किधार्मिक स्थलों का विरोध करना कांग्रेस पार्टी की पुरानी आदत है. राम जी के खिलाफटिप्पणी करना, सनातन धर्म को कुचलने की बात करना, उत्तर दक्षिण को अलग करने की बात करना, टुकड़े-टुकड़े करने वाले लोगों का समर्थन करना.इससे यह जाहिर होता है कि कांग्रेस पार्टी की यह सोच कैसी है.

Also Read: Jaunpur Crime: जौनपुर में भाजपा नेता की दुस्‍साहसिक ढंग से गोली मारकर हत्‍या

कर्नाटक से कांग्रेस उम्मीदवार के राज्यसभा चुनाव जीतने पर पाकिस्तानजिंदाबाद के नारे लगते हैं, लेकिन राहुल गांधी औरमल्लिकार्जुन खड़गे कुछ नहीं बोलते, बल्कि छिपाने का काम करते हैं.यह कैसी सोच है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस बार इतनी भी सीट नहीं जीतपाएगी की नेता प्रतिपक्ष बन सके. गंदे और भद्दे बयान के बाद जनता इस बार कांग्रेसपार्टी का सुपड़ा साफ करेगी.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More