वाराणसी: पत्रकारपुरम में सड़क पर गमला रखने का विरोध करने पर ANI के पत्रकार को दी धमकी
वाराणसी: ANI के पत्रकार डाॅॅ. गिरीश कुमार दुबे को सड़क पर गमला रखने का विरोध करने पर अन्नपूर्णा गर्ल्स हास्टल के मालिक ने देख लेने की धमकी दी है. हास्टल के मालिक से पहले भी इस मसले को लेकर कालोनी के लोगों से भी विवाद हो चुका है. पीडित ने प्रशासन और शासन से मांग की है कि कालोनी में ऐसे अवांछित तत्वों से पत्रकारों एवं उनके परिवार के जान माल की रक्षा की जाए ताकि पत्रकार निश्चिंत होकर अपने पत्रकारिता धर्म का पालन कर सकें. यह मामला पत्रकारपुरम कॉलोनी गिलट बाजार गेट नंबर A1 का है. जिसमें एक तथा कथित पत्रकार आवंटी ने सड़क पर गमला रखने की जिद को अपनी प्रतिष्ठा का मुद्दा बना लिया है.
पत्रकारों को अपमानित करने की कोशिश
पत्रकार कॉलोनी में रहते हुए पत्रकारों को अपमानित करने का इनके द्वारा लगातार कोशिश की जाती है. ताजा मामला यह है कि पत्रकारपुरम कॉलोनी के गेट नंबर A1 में एक तथाकथित व्यापारी पत्रकार ने कालोनी की सड़क पर गमला रखकर आधी सड़क कई महीने से कब्जा किया है. किसी तरह का विवाद न हो इस वजह से कोई भी उनसे इसकी शिकायत भी नहीं कर रहा था, लेकिन एक सप्ताह पहले सड़क पर रखे गमले में नागफनी का पौधा लगा दिया गया.
सड़क पर रखे गमले में नागफनी से आने जाने वाले लोगों को तो चुभता ही है. साथ ही कॉलोनी में खेल रहे बच्चों को भी इस पौधे से आए दिन खरोंच लगती रहती है. हास्टल मालिक की हरकतें जब बर्दास्त से बाहर हुईं तो सभी लोगों ने सड़क पर रखा गमला उनकी दीवार की तरफ खिसका दिया.
Also Read: न्यूज चैनल की दुनिया ‘लाइव टाइम्स‘ की एंट्री, सीएम योगी ने किया उद्घाटन..
फोन काल कर दी धमकी
अन्नपूर्णा गर्ल्स हास्टल के मालिक ने सुबह आकर फिर से गमले सड़क पर रखवा दिया. शराफत दिखाते हुए कालोनी के लोगों ने फिर से रात में गमले को सड़क के किनारे कर दिया. कालोनी के लोगों द्वारा सड़क से गमला हटाना गर्ल्स हास्टल के मालिक को नागवार गुजरा और सुबह इस नंबर+917376577981 से फोन करके गमला फिर वहीं लगाने और हटाने पर देख लेने की धमकी दी गयी. गर्ल्स हास्टल का मालिक क्योंकि पहुंचा हुआ आदमी है इसलिए उसकी इस धमकी से पीड़ित पत्रकार और उनका परिवार डरा हुआ है. ऐसे में प्रशासन और शासन से मांग है कि कालोनी में ऐसे अवांछित तत्वों से पत्रकारों एवम उनके परिवार के जान माल की रक्षा की जाय ताकि पत्रकार निश्चिंत होकर अपने पत्रकारिता धर्म का पालन कर सकें.