वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के कादीपुर में वर्ष 2021 में हुई वृद्ध राजेंद्र प्रसाद की हत्या का आरोपित और 50 हजार के इनामिया महेंद्र को पुलिस टीम ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पिसौर चौराहे से सुबह 11.30 बजे उसे पकड़ा. वह दो वर्ष से फरार चल रहा था. गौरतलब है कि इस हत्या के मामले में दो महिला समेत तीन लोगों को पुलिस पहले ही गिरफ्तारा कर चुकी है. एसीपी कैंट विदुष सक्सेना ने मंगलवार को अपने कार्यालय में हत्यारोपित को मीडिया के सामने पेश किया. बताया कि महेंद्र कादीपुर मोहल्ले का ही निवासी है.
Also Read : बांग्लादेश से तस्करी कर लाया 1.2 करोड का सोना बरामद, तीन गिरफ्तार
पुरानी रंजिश और भूत-प्रेत के चक्कर में हुआ था विवाद
उन्होंने बताया कि महेंद्र और मृतक राजेंद्र प्रसाद के परिवार के बीच पुरानी रंजिश थी. 29 अगस्त 2021 को भूत-प्रेत करने के आरोप को लेकर दोनों परिवारों में विवाद हुआ. इस दौरान हमलावरों ने बांस और लाठी से पीटकर राजेंद्र प्रसाद की हत्या कर दी. इस मामले में मृतक राजेंद्र की पत्नी लक्ष्मीना ने थाने में तहरीर दी. पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ बलवा, हत्या के प्रयास, हत्या, मारपीट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था.
इस मामले में पुलिस ने दो महिला आरोपितों में संजय की पत्नी मालती और राजा की पत्नी माला को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद तीन नवम्बर 2021 को पुलिस ने तीसरे आरोपित संजय को पकड़ा. पुलिस हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर चुकी है. एसीपी ने बताया कि महेंद्र की तलाश में कई बार दबिश के बाद भी वह पकड़ा नही गया. बाद में पुलिस कमिश्नर ने उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था.