वाराणसी – 36वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट: पराड़कर एकादश सेमीफाइनल में

0

पराड़कर एकादश ने शुक्रवार को आनंद चंदोला खेल महोत्सव के तहत वाराणसी प्रेस क्लब द्वारा आयोजित 36वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता में विद्या भास्कर एकादश को 31 रनों से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. जयनारायण इंटर कालेज के मैदान पर पहले खेलते हुए पराड़कर एकादश ने 20 ओवर के 8 विकेट खोकर 133 रन बनाए. अनिल कुशवाहा ने 54, धवल चौरसिया 25, संतोष यादव ने 17 रन बनाए. विद्या भास्कर की ओर से अभिषेक कुमार ने तीन, राहुल सिंह, अभिषेक सिंह व आशुतोष राय ने एक-एक विकेट लिया.

Also Read : Ayodhya : फूलों से सजाई जा रही रामनगरी, जगह-जगह होंगे भजन

विद्या भास्कर 102 पर आउट

जवाब में विद्या भास्कर की टीम 20 ओवर में 102 रन बना कर आल आउट हो गई. विनय शंकर सिंह ने 23, सुव्रतो मुखर्जी ने 20, अजय कुमार ने 23 रन बनाए. पराड़कर एकादश की ओर से श्रीप्रकाश और प्रशांत मोहन ने तीन-तीन, दीनबंधु राय ने दो तथा अनिल कुशवाहा व सागर भादव ने एक-एक विकेट चटकाया. अनिल कुशवाहा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. आर॰पी॰ गुप्ता व राज बहादुर अंपायर व अजीत कुमार कश्यप स्कोरर थे. शनिवार को पहला सेमीफाइनल पराड़कर एकादश और गर्दे एकादश के बीच सुबह 10 बजे से खेला जाएगा.
मैच से पहले मुख्य अतिथि शहर के प्रसिद्ध नेत्र सर्जन डा. अनिल तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. मुख्य अतिथि का स्वागत काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डा. अत्री भारद्वाज, वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र ने किया. क्लब के मंत्री विनय शंकर सिंह और उपाध्यक्ष संजय गुप्त ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया. इस मौके पर पूरा जीवन खेल पत्रकारिता को समर्पित करने वाले वरिष्ठ खेल पत्रकार कृष्णदेव नारायण राय को प्रेस क्लब की ओर से सम्मानित किया गया. खेल महोत्सव में संघ पूर्व अध्यक्ष विकास पाठक, योगेश कुमार गुप्त, सुभाष चन्द्र सिंह व राजनाथ तिवारी, उपाध्यक्ष सुरेंद्र नारायण तिवारी, उमेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, क्लब के कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, खेल संयोजक के.वी. रावत, वरिष्ठ पत्रकार आर.संजय, ज्ञान सिंह रौतेला, आलोक मालवीय, शैलेश चौरसिया, रोहित चतुर्वेदी, पुरुषोत्तम चतुर्वेदी, मुन्ना लाल साहनी समेत तमाम पत्रकार मौजूद थे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More