Varanasi : गांव चौपाल में 11000 शिकायतों का किया गया निस्तारण

लोगो की समस्याओं से अवगत होते हुए उसका वहीं गांवों में ही समाधान किया गया - पूनम मौर्या

0

Varanasi : वाराणसी में ग्राम चौपाल आयोजन के एक वर्ष पूर्ण होने पर शनिवार को कमिश्नरी कार्यालय सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने बताया कि एक वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा ग्राम चौपाल की शुरुआत की गयी थी. इस दौरान सरकार गांवों तक जाकर लोगो की समस्याओं से अवगत होते हुए उसका वही गांवों में ही समाधान किया गया. इस एक वर्ष गांव चौपाल में 11635 प्राप्त शिकायतें प्राप्‍त हुईं. इनमें से 11000 का निस्तारण गांवो में ही किया गया. उन्होंने बताया कि इस ग्राम चौपाल का बहुत ही सकारात्मक परिणाम रहा. ग्रामीण लोगो को अपनी समस्याओं का समाधान अपने ही गांव में मौजूद रहकर कराये जाने का मौका मिला.

प्रतियोगिता के जरिए करेंगे जागरूक जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बताया कि आगामी जनवरी में काशी के धार्मिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, मंदिर, घाट, संगीत, पत्रकारिता आदि विषयों से संबंधित उपलब्धियां पर आधारित “काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता” का आयोजन किया जा रहा है. इसमें स्थानीय सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, भौगोलिक आदि से संबंधित लगभग 5000 प्रश्नोत्तरी तैयार की गयी है. इसका मुख्य उद्देश्य काशी के संबंध में लोगो को प्रश्नोत्तरी के माध्यम से जागरूक किया जाना है.

Also Read : Tamilnadu Accident : रफ्तार की मार, पांच मारे गए ,19 जख्मी

उन्होने बताया कि प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 8, कक्षा 9 से 12, कॉलेज विश्वविद्यालय तथा अन्य आमजन, व्यक्तियों द्वारा कुल 4 कैटेगरी में प्रतिभाग किया जाएगा. प्रतियोगिता स्कूल/कॉलेज स्तर पर 23 जनवरी, गांव, वार्ड स्तर (अन्य व्यक्ति) 24 जनवरी को, विकास खंड, जोनल (स्कूल कॉलेज) 29 जनवरी को, विकास खंड, जोनल (अन्य व्यक्तियों) द्वारा 30 जनवरी को तथा जिला स्तर पर फाइनल सभी स्तर के 03 फरवरी 2024 को प्रस्तावित है. प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रारंभ है. इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल भी मौजूद रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More