Tamilnadu Accident : रफ्तार की मार, पांच मारे गए ,19 जख्मी

तमिलनाडु में हुआ भीषण सड़क हादसा

0

Tamilnadu Accident : शनिवार की सुबह तमिलनाडु से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां तेज रफ्तार ट्रक के चाय की दुकान में घुस जाने से भीषण हादसा हो गया है. यह भीषण सड़क हादसा तमिलनाडु के पुदुक्कोट्टई में हुआ है, बताते हैं कि, यह हादसा इतना भयंकर था कि मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गयी वहीं 19 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

सीमेंट से लदा था तेज रफ्तार ट्रक

जिस तेज रफ्तार ट्रक से यह पूरा हादसा हुआ है, उस वह ट्रक सीमेंट से लदा हुआ था . तेज गति के चलते वह खड़े अन्य वाहनों से टकरा गया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी. वहीं अनियंत्रित ट्रक इसके बाद सबरीमाला मंदिर के कई तीर्थयात्रियों जख्मी करता हुआ एक चाय की दुकान में घुस गया. उस दुकान में कई सारे यात्री चाय पी रहे थे. इसके साथ ही चाय की दुकान के पास खड़ी एक कार और अन्य दोपहिया वाहन भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.

Also Read : PM Modi Ayodhya Visit : पीएम मोदी ने अयोध्या रेलवे जंक्शन का किया उद्घाटन, ट्रेनो को दिखाई हरी झंडी

अरियालुर से शिवगंगा को जा रहा था ट्रक

हादसे में मरने वालों के शवों को सरकारी पुदुक्कोट्टई मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. उसी अस्पताल में घायल हुए 19 अन्य लोग भी भर्ती कराए गए हैं. पहली जांच के आधार पर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि, ”गाड़ी चलाते समय कथित तौर पर सो जाने के बाद सीमेंट ट्रक के चालक ने नियंत्रण खो दिया. यह ट्रक अरियालुर से शिवगंगा की ओर जा रहा था. मामले में जांच जारी है.”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More