यूपी में बारिश-बाढ़ से हाहाकार, मदद के लिए पहुंची वायुसेना
यूपी में बाढ़-बारिश से हाहाकार, मदद के लिए पहुंची वायुसेना
उत्तर प्रदेश में बाढ़ का तांडव जारी है। कई इलाकों में हालात लगातार बिगड़ रहे है तो प्रभावित इलाकों में मदद के लिए वायुसेना पहुंची है।
बाढ़ से जूझ रहे इलाकों में एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर की मदद से राहत साम्रगी पहुंचाई जा रही है। जालौन में राहत और बचाव के लिए वायुसेना के तीन हेलिकॉप्टर तैनात किए गए है
वाराणसी में भी बाढ़ से हालात खराब हो रहे है। यहां गंगा खतरे के निशान से लगभग 13 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। वाराणसी का अस्सी घाट पूरी तरह जलमग्न हो चुका है।
ये जिले हैं सबसे ज्यादा प्रभावित-
प्रयागराज में भी गंगा और यमुना नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है। तमाम लोग जहां-तहां फंसे हुए हैं। प्रशासन ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मदद के लिए तैनात की है।
कानपुर में भी जगह-जगह पानी भरने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। बलिया में भी गंगा नदी तबाही मचा रही है। शहर के निचले इलाके बाढ़ के पानी में घिर गए हैं।
बांदा में यमुना खतरे के निशान से लगभग 3 मीटर ऊपर और केन नदी लाल निशान से 1 मीटर नीचे बह रही है। उन्नाव में भी गंगा का जलस्तर बढ़ने से तलहटी के मोहल्लों में लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं।
यह भी पढ़ें: इस सुहाने मौसम में नहीं जा पा रहे हिमाचल तो यहां घूम आइए, मन खिल उठेगा
यह भी पढ़ें: मुंबई की रफ्तार को बारिश ने लगाया ब्रेक, भीषण जलभराव
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]