यूपी : अब दो नहीं, हफ्ते में तीन दिन लगेगा लॉकडाउन !
उत्तर प्रदेश को कोरोना ने अपनी चपेट में ले रखा है। प्रदेश में अब तक 58,104 संक्रमित मामले सामने आ चुके है और 1,289 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तक 35,803 ठीक हो चुके हैं।
वैसे तो प्रदेश सरकार ने मिनी लॉकडाउन लगाया हुआ है। इसके तहत सप्ताहांत यानि शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लगाया हुआ है लेकिन जनपद उन्नाव में अब तीन दिन का लॉकडाउन लगा दिया है।
जिला प्रशासन ने यहां शुक्रवार, शनिवार और रविवार तीन दिन लॉकडाउन का निर्णय लिया है।
अब जनपद में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक ही दुकानें खुल सकेंगी। इसके अलावा निजी ऑफिस भी सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक ही खुल सकेंगे।
आदेशों का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध धारा 51 से 60 व धारा 188 के तहत कार्रवाही होगी। जनपद उन्नाव में संक्रमितों की कुल संख्या 393 है। अब तक कोरोना से यहां 187 मौते हो चुकी है। वहीं 187 लोग ठीक भी हुए है।
यह भी पढ़ें: कोरोना: फिर लगाया गया राजधानी में संपूर्ण लॉकडाउन, बाहर निकलने पर दर्ज होगी FIR
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर : UP के इस जिले में अब 14 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)