कोरोना की जंग में कर्तव्य निर्वाह करने वाले सिपाही की मौत
पारा थाने पर पैरोकार के पद पर कार्यरत थे सिपाही
कोरोना की जंग में कर्तव्य निर्वाह करने वाले उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) के एक सिपाही की मौत हो गई।
राजधानी लखनऊ के पारा थाने में हेड कांस्टेबल निजामुद्दीन को मंगलवार की सुबह हार्ट अटैक आया और इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इस घटना से पारा पुलिस के साथ क्षेत्र के लोगों में मातम पसर गया।
पारा थाने पर पैरोकार के पद पर कार्यरत थे सिपाही
कोरोना की जंग में लोगों की मदद के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले यूपी पुलिस के सिपाही निजामुद्दीन की हृदय गति रूकने से मौत हुई। जानकारी के मुताबिक, मुख्य आरक्षी निजामुद्दीन थाने पर पैरोकार के पद पर कार्यरत थे।
ये भी पढ़ें : UP में दूसरे राज्यों से आने वाले श्रमिकों की स्किल मैंपिंग, पहली सूची तैयार
पारा थाने में तैनात 14 पुलिसकर्मियों को किया गया क्वारंटीन
आपको बता दें कि इससे पहले 14 मई 2020 को पारा थाने में तैनात 14 पुलिसकर्मियों को क्वारंटीन किया गया। ये सभी पुलिसकर्मी पारा में आशा ज्योति केंद्र भेजी गई संक्रमित महिला के संपर्क में आए थे। जांच के लिए इनके सैंपल भी लिए गए थे।
ये भी पढ़ें : राशिफल 26 मई 2020: जानें कैसा रहेगा आज आपका दिन?