कोरोना को लेकर यूपी सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश में लगेगा ‘मिनी लॉकडाउन’
कोरोना को लेकर यूपी सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश में लगेगा 'मिनी लॉकडाउन’
पूरी दुनिया में कोविड-19 का कहर जारी है। भारत में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। लगातार संक्रमण और मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है। ऐसे में देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश में अब पांच दिनों का वर्किंग डे कर दिया गया है। योगी सरकार के इस फैसले के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कार्यालय और बाजार सोमवार से लेकर शुक्रवार तक खुलेंगे।
शनिवार और रविवार संपूर्ण लॉकडाउन-
पांच दिन के वर्किंग डे के बाद हफ्ते के आखिरी दो दिन पूरे प्रदेश में लॉकडाउन रहेगा। ये दो दिन है शनिवार और रविवार। प्रदेश में इन दोनों दिन पूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा।
हर हफ्ते के शुरुआती 5 दिन बाजार और कार्यालय खुले रहेंगे। सप्ताह के आखिरी दो दिन कार्यालय और बाजार खोलने की अनुमति नहीं होगी। यह आदेश सरकारी के साथ ही सभी निजी दफ्तरों और संस्थानों के लिए है।
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन से ऊबे विक्की, बोले- ‘साला ये लॉकडाउन कहे खतम नहीं होता बे!’
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: यूपी में 10 जुलाई से लागू होगा लॉकडाउन, अस्पताल और जरूरी सामान की दुकानें खुलेंगी
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]