BJP के झंडे से शख्स ने पोछा जूता, मचा बवाल

0

उत्तर प्रदेश के जौनपुर के एक बूथ पर उस वक्त हंगामा मच गया जब मतदान के दौरान एक व्यक्ति ने बीजेपी के झंडे से जूता साफ किया। इसके बाद हालात इतने बेकाबू हो गए थे कि पुलिस को मजबूरन लाठी चार्ज करना पड़ा।

मामला जिले के बूथ संख्या 369 पर हुआ। रविवार सुबह वोटिंग के दौरान एक व्यक्ति ने बीजेपी के झंडे से जूता साफ कर लिया। इसके बाद वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं की इसकी खबर लगी तो उन्होंने उस व्यक्ति को घेर लिया।

मिली जानकारी के मुताबिक एक पेड़ के पास कपड़ा पड़ा हुआ था। एक आदमी ने उसे बेकार कपड़ा समझ जूते साफ कर लिए। आदमी की इस हरकत पर एक बीजेपी कार्यकर्ता की नजर पड़ी। इस बात को लेकर कार्यकर्ता ने उससे झगड़ा करना शुरू कर दिया। आरोप है कि उसने आदमी को गाली भी दी।

हालात बिगड़े तो पुलिस ने किया लाठीचार्ज-

इस बात को लेकर बीजेपी समर्थक इकट्ठे हो गए। पार्टी समर्थक उस व्यक्ति के साथ मारपीट करने लगे। मामला इतना बढ़ गया कि भीड़ को भगाने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा।

हालांकि इस घटना से पोलिंग बूथ प्रभावित नहीं हुआ। बता दें कि यूपी के जौनपुर लोकसभा सीट पर आज छठे चरण के दौरान वोटिंग हो रही है।

यह भी पढ़ें: पूर्व बीजेपी MLA राजू कागे का बयान – कुमारस्वामी 100 बार नहाएंगे तो भी भैंस ही दिखेंगे

यह भी पढ़ें: बीएचयू में खुलेआम फायरिंग, छात्र की मौत

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More