भ्रष्ट अधिकारियों पर चला चाबुक, खाद्य विभाग घोटाले में दर्ज हुई FIR
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियों पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है। खाद्य विभाग के निलंबित एमडी आलोक सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। साथ ही आरएम संजीव कुमार सक्सेना के खिलाफ भी एमडी श्रीकांत गोस्वामी के आदेश के बाद वाराणसी आरएम ने प्राथमिकी दर्ज करवाई।
आरोप है कि एमडी आलोक कुमार ने 6 करोड़ के घोटाले के साथ खाद्य विभाग में परिवहन एवं हैंडलिंग के ठेका देने में खेल किया था। निलंबित एमडी अलोक कुमार और आरएम संजीव के साथ साथ ठेकेदार ऋषिमुनि व सतीश कुमार चौधरी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
दरअसल निलंबित एमडी आलोक सिंह और आरएम संजीव कुमार सक्सेना ने ठेकेदार सतीश कुमार चौधरी और ऋषिमुनि यादव के साथ सुनियोजित तरीके से निर्धारित शिड्यूल ऑफ रेट से कई गुना अधिक दर पर हैंडलिंग का काम करवाया था। इससे विभाग को राजस्व की हानि हुई।
खाद्य विभाग के दोनों अधिकारियों और ठेकेदारों का यह कृत्य साजिश और आपराधिक श्रेणी में आता है। इन चारों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता एवं भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें: वाह रे वाह …लाखों के घोटालेबाज पर जुर्माना लगा महज पांच हजार
यह भी पढ़ें: जेल में कैदियों की अय्याशी वाले मामले में जेल अधीक्षक सहित 6 निलंबित