कोरोना से दहला यूपी, वायरस से हुई दूसरी मौत
कोरोना का आतंक बरकरार है। मौतों का सिलसिला भी जारी है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश का है। यहां कोरोना से दूसरी मौत की खबर है
कोरोना का आतंक बरकरार है। मौतों का सिलसिला भी जारी है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश का है। यहां कोरोना से दूसरी मौत की खबर है। बताया जा रहा है कि मेरठ में कोरोना वायरस से पीड़ित 72 साल के वृद्ध की मौत हुई। महाराष्ट्र के अमरावती से आए दामाद से वृद्ध को कोरोना हुआ था। मेडिकल में उपचार के दौरान मौत हुई।
इससे पहले एक 25 साल के युवक की गोरखपुर में कोरोना के चलते मौत हो गई। इतनी कम उम्र में मौत का देश में यह पहला मामला है। युवक गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती था।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज की लैब ने पहले ही मृतक युवक में कोरोना की पुष्टि कर दी थी लेकिन नमूना दोबारा जांच करने के लिए केजीएमयू में भेजा था। बुधवार को केजीएमयू में दुबारा जांच के बाद युवक में फिर से करोना की पुष्टि हुई।
कोरोना वायरस के चलते देशभर में दहशत का माहौल है। भारत में अब तक करीब 32 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1200 से अधिक लोग इस संक्रमण के शिकार हो चुके हैं।
कोरोना के चलते देश भर में लॉकडाउन किया गया है।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में कोरोना से हुई पहली मौत
यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर : केरल में दूसरे कोविड-19 मरीज की मौत