Corona का कहर, पुलिस ने अपराधियों से की ये Request!
पुलिस ने सोशल मीडिया पर अपराधियों से अपील की है कि जबत क कोरोना का असर है, तब तक कोई अपराध ना करें
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस को राष्ट्रीय इमरजेंसी घोषित किया है। इसके साथ ही वहां के सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वो अपने घर में ही रहें। बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें। अमेरिका के करीब 40 राज्यों में पब्लिक स्कूल, बार, रेस्तरां को बंद कर दिया गया।
इस कहर को देखते हुए अमेरिका में कई राज्यों की पुलिस ने अपराधियों से एक अपील की है। इस अपील की चर्चा दुनियाभर में हो रही है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर अपराधियों से अपील की है कि जबत क कोरोना का असर है, तब तक कोई अपराध ना करें।
police appeal corona : Tweet कर की अपील-
Due to the confirmed case of #COVIDー19 from community spread, SLCPD is asking all criminal activities/nefarious behavior to cease until further notice. We appreciate your anticipated cooperation in halting crime & thank criminals in advance. #SocialDistancingNow #behaveyourself pic.twitter.com/JeQnQKdXAT
— Salt Lake City Police (@slcpd) March 14, 2020
Due to local cases of #COVID-19, PPD is asking all criminal activities and nefarious behavior to cease. We appreciate your cooperation in halting crime & thank the criminals in advance. We will let you know when you can resume your normal behavior. Until then #washyourhands
— Puyallup Police (@PuyallupPD) March 16, 2020
फ्यूलिप पुलिस डिपार्टमेंट की तरफ से यह अपील ट्वीट की गई है। ट्वीट में कहा गया है कि अभी कोरोना वायरस की वजह से स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। ऐसे में हम अपील करते हैं कि सभी तरह की क्रिमिनल एक्टिविटी को बंद कर दें। अपराध को कम करने के लिए हम आपके सहयोग का धन्यवाद करते हैं। जब हालात सामान्य होंगे, तब हम आपको बता देंगे और फिर आप अपना काम शुरू कर लेना।
यह भी पढ़ें: Corona Virus : इम्यूनिटी कमजोर करती हैं खाने की ये चीजें, आज ही छोड़ें
यह भी पढ़ें: Corona : आम्रपाली ने चीन को जमकर कोसा, वीडियो वायरल