Corona : आम्रपाली ने चीन को जमकर कोसा, वीडियो वायरल

दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे का कोरोना पर बना एक TikTok वीडियो खूब वायरल हो रहा है

0

दुनियाभर में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है। WHO इसे महामारी घोषित कर चुका है। सोशल मीडिया पर भी कोरोना से जुड़े खूब वीडियो नजर आ रहे हैं।

इस बीच भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे का कोरोना पर बना एक TikTok वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे निरहुआ को कोरोना वायरस के फैलने और उसके असली नाम के बारे में बताती हैं।

वीडियो में आम्रपाली दुबे निरहुआ से कहती हैं, ‘कीड़ा खा-खा कर ये रोग बटोर कर लाए हैं चीन वाले यहां। डिस्कवरी चैनल पर नहीं देखो हो। कच्चे कीड़े, कच्चे सांप, कच्चा कुकुर (कुत्ता) और कच्चा बिलार (बिल्ली) सब खा लेते हैं।’

Amrapali corona : आम्रपाली की हां में हां मिलाते निरहुआ-

वे आम्रपाली दुबे की इन बातों में हां में हां मिलाते हैं। साथ ही निरहुआ इसमें चमगादड़ का भी नाम जोड़ते हैं। आम्रपाली आगे कहती हैं, ‘ये सब कुछ खा लेते हैं। कीड़ों में ऐसा कुछ भी नहीं बचता है जिसे वे खा नहीं लेते हैं।’

आम्रपाली निरुहुआ को आगे समझाती हैं कि इसका असली नाम कोरोना नहीं किरौना है। चाइना वाले इसे ठीक से बोल ही नहीं पाते हैं। लेकिन इसका असली नाम है किरौना।

यह भी पढ़ें: तैमूर ने खाई गर्मी की पहली आइसक्रीम, नन्हें नवाब की फोटोज से नहीं हटेंगी नजरें

यह भी पढ़ें: बनारस की गलियों में ‘लाइव रिपोर्टिंग’ करती दिखीं सारा अली खान

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More