अमेरिकी एंबेसडर निक्की हेली ने गुरुद्वारे में बेली रोटियां

NIKKI

अमेरिकी राजदूत निक्की हेली भारत के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। अपने इस दौरे के पहले दिन निक्की ने पहले दिन हुमायूं के मकबरे का दीदार किया।

निक्की देसी अंदाज में रोटियां बेलती हुई नजर आईं

वहीं दूसरे दिन निक्की चांदनी चौक स्थित गुरुद्वारा शीशगंज साहिब में मत्था टेकने पहुंची। गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद निक्की ने सेवाघर में काम किया। इस दौरान निक्की देसी अंदाज में रोटियां बेलती हुई नजर आईं।

निक्की अप्रवासिय पंजाबी परिवार में जन्मी हैं

यहां आपको बता दें कि निक्की हेली का भारत के पंजाब से एक पुराना कनेक्शन है। दरअसल, निक्की अप्रवासिय पंजाबी परिवार में जन्मी हैं। उनके पिता का नाम जीत सिंह रंधावा और मां का नाम राज कौर रंधावा है और उन्होंने भारतीय मूल की दूसरी अमेरिकी गवर्नर और पहली महिला गवर्नर का गौरव हासिल किया है।

Also Read :  पासपोर्ट मामला : तन्वी को आज पासपोर्ट विभाग भेजेगा नोटिस

निक्की ने शीशगंज साहिब गुरुद्वारे में लंगर के लिए खाना तैयार कर रहे लोगों के साथ रोटियां बनाईं. निक्की की यात्रा का उद्देश्य भारत और अमेरिका के संबंधों को मजबूती देना है। निक्की ने शीशगंज साहिब गुरुद्वारे के बाद जामा मस्जिद का भी दीदार किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन अपनी इंडो पैसिफिक रणनीति के तहत भारत के साथ अपने संबंधों को बढ़ाने का इच्छुक है और साथ में अपने सहायता कार्यक्रमों के जरिए अफगानिस्तान को स्थिर बनाने में मदद करना चाहता है। अपनी इस यात्रा के दौरान निक्की ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की।साभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)