UPPSC प्रयागराज में अभ्यर्थियों का जबर्दस्त प्रदर्शन जारी, क्या है इनकी डिमांड ?…
सभी परीक्षाएं एक दिन और एक शिफ्ट में आयोजित की जाए
UPPSC Prayagraj: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस प्री, आरओ और एआरओ परीक्षा को दो दिन कराने के विरोध में अभ्यर्थियों का आंदोलन प्रयागराज में जारी है. अब इस मामले में सियासत भी तेजी से शुरू हो गई है. इस मुद्दे पर मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी भाजपा पर हमलावर हो उठी है. अब ऐसे में सबके मन में एक सवाल उठ रहा है कि अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का घेराव क्यों कर रहे हैं और उनकी मांगें क्या हैं.
जानें क्या है मामला…
अगर इस पूरे मामले की बात करें तो UPPSC ने 01 जनवरी 2024 को एक नोटिफिकेशन जारी किया था. नोटिफिकेशन के अनुसार 17 मार्च को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है. इसके बाद 11 फरवरी को होने वाली समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा भी पेपर लीक के चलते टाल दिया गया. अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन के बाद प्रदेश सरकार ने कहा था कि परीक्षा दोबारा 6 माह के भीतर कराई जाएगी.
दो बार टली परीक्षा…
बता दें कि पेपर लीक हो जाने के बाद सीएम योगी ने इसे 6 माह में दोबारा कराने की बात कही थी लेकिन वह नहीं हुई और पुलिस जांच में जुटी रही. पेपर लीक मामले में पुलिस ने कई लोगों को अरेस्ट किया और कारवाई की. . इसके बाद UPSC ने एक बार फिर नोटिफिकेशन जारी किया जिसमें उसने कहा कि परीक्षा दोबारा अक्टूबर में होगी लेकिन नहीं हुई. एक बार फिर परीक्षा को टाल दिया गया और अब कहा जा रहा है कि परीक्षा दिसंबर में होगी.
ALSO READ : देवउठनी एकादशी पर घाटों पर उमड़े श्रद्धालु, गंगा में लगाई डुबकी, किया दानपुण्य
जानें क्या है परीक्षा का पूरा शेड्यूल…
आयोग के मुताबिक, पेपर का पूरा शेड्यूल तय हो चुका है दोनों परीक्षा दिसंबर में आयोजित होगी. पेपर एक से अधिक शिफ्ट में होने वाले हैं. इतना ही नहीं आयोग ने कहा है कि इस बार पेपर में नॉर्मलाइजेशन (सामान्यीकरण) को लागू किया जाएगा. आयोग के अनुसार UPPCS का पेपर 7 और 8 दिसंबर और समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी का पेपर 22 व 23 दिसंबर को होगा.
ALSO READ: देवदीपावली : चार दिन तक नो फ्लाई जोन, नहीं उड़ेंगे ड्रोन, पतंग, गुब्बारे और पैराग्लाइडर
क्या है प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों की मांग…
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों का अपना विरोध प्रदर्शन जारी है. उनकी मांग है कि PCS और RO/ARO परीक्षाएं एक दिन और एक शिफ्ट में आयोजित की जाए. दूसरी ओर आयोग इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है. अभ्यर्थियों से अधिकारी बात करना चाहते हैं लेकिन वे अपनी मांग पर अड़े हुए हैं.