विकास दुबे कैसे बना इतना शातिर अपराधी ? UPPCS के इंटरव्यू में पूछे जा रहे ऐसे-ऐसे सवाल

0

कानपुर के बिकरू गांव में 8 पुलिसवालों की हत्या करने वाला विकास दुबे पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। अब यह हिस्ट्रीशीटर जनरल नॉलेज का सवाल बन चुका है। दरअसल, यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीसीएस) द्वारा आयोजित पीसीएस की भर्ती परीक्षा के इंटरव्यू में विकास दुबे की जिंदगी और उसके एनकाउंटर से जुड़े सवाल सबसे ज्यादा पूछे जा रहे हैं।

इस बार 2700 अभ्यर्थी शामिल-

UPPSC

बता दें कि पीसीएस-2018 की भर्ती परीक्षा का इंटरव्यू 15 जुलाई से शुरू हुआ जो 25 अगस्त तक चलेगा। डिप्टी कलेक्टर और डिप्टी एसपी समेत 40 अलग-अलग तरह के 984 पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए इस बार लगभग 2700 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। इंटरव्यू ख़त्म होने के तकरीबन हफ्ते भर के अंदर नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।

ये इंटरव्यू प्रयागराज में पब्लिक सर्विस कमीशन के दफ्तर में चल रहा है। इंटरव्यू के लिए पांच पैनल बनाया गए हैं। शुरुआती तीन दिनों में जिन अभ्यर्थियों के इंटरव्यू हुए हैं, उनमे सबसे ज्यादा सवाल कानपुर के हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे पर पूछे गए हैं।

अभ्यर्थियों से पूछे जा रहे ऐसे-ऐसे सवाल-

विकास दुबे

अभ्यर्थियों से विकास दुबे की जिंदगी, उसके अपराध की गंभीरता, उज्जैन के महाकाल मंदिर में नाटकीय अंदाज में हुई उसकी गिरफ्तारी और एनकाउंटर से जुड़े सवाल पूछे गए हैं। विकास दुबे इतना शातिर अपराधी कैसे बना, उसे रोकने में पुलिस और समाज क्यों नाकाम रहा और क्या इनकाउंटर में मारा जाना सही है या नहीं, इन सभी बिंदुओं पर भी अभ्यर्थियों से सवाल पूछे जा रहे हैं।

हालांकि मामला ताज़ा और हाइलाइटेड है इस वजह से अधिकतर अभ्यर्थियों ने पूरे आत्म विश्वास के साथ विकास दुबे से जुड़े सवालों के जवाब दिए हैं। विकास दुबे के बाद सबसे ज्यादा सवाल राजस्थान में डिप्टी सीएम पद से हटाए गए सचिन पायलट पर पूछे जा रहे हैं।

ये सवाल भी पूछे जा रहे है-

Sachin Pilot

सचिन पायलट के साथ ही अविश्वास प्रस्ताव, हॉर्स ट्रेडिंग, विधानसभा में बहुमत का आधार, स्पीकर की भूमिका जैसे बिंदुओं पर भी सवाल पूछे जा रहे हैं। इनके अलावा कोरोना महामारी, भारत-चीन संबंध, नेपाल के बगावती तेवर, लॉकडाउन और अर्थव्यवस्था से जुड़े सवाल भी पूछे जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: विकास दुबे एनकाउंटर मामले में यूपी सरकार का SC में हलफनामा, कहा- इसे फेक एनकाउंटर नहीं कहा जा सकता

यह भी पढ़ें: बिकरू गांव पहुंची SIT; शूटआउट से लेकर विकास दुबे एनकाउंटर तक, हर पहलु की जांच

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More