प्रयागराज में हो रहा उन्नयन कार्य, इन ट्रेनों के यात्रियों को होगी परेशानी
पूर्वोत्तार रेलवे ने पांच ट्रेनों का बदला है मार्ग, परेशानी के लिए खेद जताया
वाराणसी: यात्री सुविधाओं में उन्नयन व परिचालनिक सुगमता के लिए प्रयागराज जंक्शन स्टेशन का उन्नयन कार्य हो रहा है. इसके लिए रेल प्रशासन की ओर से 21 जून तक ब्लाक लिया गया है. इस कारण कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है. इस आदेश से पूर्वोत्तनर रेलवे की कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि यहां की कुल पांच ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित हुआ है. हालांकि, यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होने दी जा रही है लेकिन मार्ग परिवर्तन से उनकी यात्रा की बनी सारणी प्रभावित हुई है. उसके लिए रेल प्रशासन की ओर से खेद भी प्रकट किया जा रहा है.
Also Read : शहर में लगाया पोस्टर, मंत्री को लिखा चमचा
इन ट्रेनों का किया गया मार्ग परिवर्तन
-छपरा से 9 मई से 6 जून तक चलने वाली 05193 छपरा-पनवेल विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-वाराणसी-प्रयाग-प्रयागराज जं. मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जाएगी. यह गाड़ी अस्थाई रूप से प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 22.22 बजे पहुंचकर 22.24 बजे छूटेगी.
-पनवेल से 10 मई से 7 जून तक चलने वाली 05194 पनवेल-छपरा विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयाग-वाराणसी-औड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर-औड़िहार के रास्ते चलेगी. यह गाड़ी अस्थाई रूप से प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 01.45 बजे पहुंचकर 02.05 बजे छूटेगी.
-गोंडिया से 6, 13 व 20 मई को चलने वाली 08795 गोंदिया-छपरा विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-औड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर-औड़िहार के रास्ते चलेगी. यह गाड़ी अस्थाई रूप से प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 11.50 बजे पहुंचकर 12.05 बजे छूटेगी.
-छपरा से 7. 14 एवं 21 मई को चलने वाली 08796 छपरा-गोंदिया विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार- जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलेगी. यह गाड़ी अस्थाई रूप से प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 03.38 बजे पहुंचकर 03.40 बजे छूटेगी.
-गोरखपुर से 10 जून को चलने वाली 01102 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलेगी. यह गाड़ी अस्थाई रूप से प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 21.40 बजे पहुंचकर 21.42 बजे छूटेगी.