एक महिला दो लोगों के साथ रिश्ते में थी। जब यह सच्चाई सामने आई तो खौफनाक वारदात हो गई। महिला के एक प्रेमी ने दूसरे प्रेमी की गला दबाकर हत्या कर दी।
यह हैरान कर देने वाली वारदात यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी प्रेमी के साथ उसकी प्रेमिका को भी गिरफ्तार किया है। आरोप है कि प्रेमिका ने लाश को ठिकाने लगाने में मदद की थी।
क्या है पूरा मामला-
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया, ‘जांच के दौरान एक विधवा के साथ सरजीत के संबंध के बारे में पता चला। सरजीत के मोबाइल सर्विलांस के आधार पर महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।’
महिला ने बताया कि उसका सरजीत और हरपाल के साथ संबंध था। दो साल पहले पति की मौत के बाद वह दोनों पर निर्भर हो गई। हालांकि, हरपाल और सरजीत को एक-दूसरे के बारे में जानकारी नहीं थी।
आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया-
महिला ने पुलिस को बताया कि बुधवार को हरपाल अचानक घर पहुंच गया और उसने सरजीत के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। इसके बाद वह गुस्से से आगबबूला हो गया और उसने सरजीत की गला दबाकर हत्या कर दी।
महिला ने यह भी स्वीकार किया कि उसने शव को ठिकाने लगाने में हरपाल की मदद की थी। मृतक की पहचान लखीमपुर खीरी के सरजीत कुमार के रूप में हुई है, जो बुधवार (6 जनवरी) से लापता था और उसका शव शुक्रवार को सुनसी गांव में मिला।
यह भी पढ़ें: पुलिस ने होटल में डाली रेड, आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए कई कपल
यह भी पढ़ें: चचेरी बहन से हुआ इश्क तो शादी तुड़वाने के लिए लड़के वालों को भेज दीं अश्लील फोटो
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]