दुनिया को सर्वसुविधा से युक्त फिल्म सिटी का उपहार देगा उत्तर प्रदेश : CM योगी

0

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यूपी में अपूर्णता का कोई स्थान नहीं। यहां अधूरा कुछ नहीं होता। यह राम की अयोध्या, कृष्ण की मथुरा, शिव की काशी के साथ ही बुद्ध, कबीर और महावीर की भी धरती है। गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम है। यह सभी पूर्णता के प्रतीक हैं। सर्वसुविधा से युक्त पूर्ण फिल्म सिटी का विकास कर उत्तर प्रदेश दुनिया को एक उपहार देगा। मुख्यमंत्री मंगलवार को सिनेमा जगत की बड़ी हस्तियों से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि आपकी जरूरतों को पूरा करने वाला दिव्य और सर्वसुविधायुक्त पूर्ण फि ल्म सिटी का विकास कर दुनिया को एक उपहार मिलेगा। इसके विकास के लिए आप सभी के सुझावों का स्वागत है।

फिल्म सिटी के स्वरूप पर विस्तार से चर्चा

सीएम ने मंगलवार को अनुपम खेर, परेश रावल, उदित नारायण, नितिन देसाई, कैलाश खेर, अनूप जलोटा, अशोक पंडित, सतीश कौशिक सरीखे अनेक दिग्गजों के साथ प्रस्तावित फिल्म सिटी के स्वरूप पर विस्तार से विमर्श किया।

CM Yogi Adityanath meets Bollywood celebsयोगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश पर प्रकृति और परमात्मा की असीम कृपा है। फिल्मों ने हमारी भारतीय संस्कृति से विश्व जगत को परिचित कराया है। यह समाज का दर्पण हैं। ऐसे में फि ल्म निर्माण को बढ़ावा देने और स्थानीय प्रतिभाओं को विशेष अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में मॉडर्न फि ल्म सिटी और इन्फोटेनमेन्ट जोन की स्थापना का निर्णय लिया है। इस दिशा में हमारे प्रयास अधिक उपयोगी, लाभदायक और व्यापक बन सके , इसके लिए हम पूरे फि ल्म जगत से सुझाव आमंत्रित कर रहे हैं। संवाद के माध्यम से एक-दूसरे की आवश्यकताओं को समझने और उनकी पूर्ति करने का अवसर प्राप्त होता है।

CM Yogi Adityanath meets Bollywood celebsउन्होंने कहा कि फि ल्म सिटी में वर्ल्ड क्लास सिविल व पब्लिक एमेनिटीज की स्थापना प्रस्तावित है। हमारा प्रयास रहेगा कि इसे सवरेत्कृष्ट डेडिकेटेड इंफोटेनमेंट जोन के रूप में विकसित किया जाए। आने वाला समय ओटीटी व मीडिया स्ट्रीमिंग का है। इसके लिए हाई कैपेसिटी, वर्ल्ड क्लास डेटा सेंटर की स्थापना भी इंफोटेनमेंट जोन में की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम कंटेंट डिस्ट्रीब्युशन के लिए स्मूथ व फूलप्रूफ व्यवस्था के साथ-साथ टैक्स एक्जेम्पशन की सुविधा पर भी विचार कर रहे हैं। सभी के सहयोग से यह फि ल्म सिटी जल्द ही आकार लेगी।

CM Yogi Adityanath meets Bollywood celebs

योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश भारतीय संस्कृति, सभ्यता और समृद्ध परंपरा का सबसे महत्वपूर्ण केंद्र है। यमुना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र में जहां यह फि ल्म सिटी विकसित करने का विचार है, वह भारत के ऐतिहासिक, पौराणिक इतिहास से सम्बद्घ है। यह हस्तिनापुर का क्षेत्र है। फि ल्म सिटी सभी की उम्मीदों को पूरा करने वाली होगी।

CM Yogi Adityanath meets Bollywood celebs

फिल्म सिटी जोन की स्थापना की कवायद शुरू

उप्र डेडिकेटेड इंफोटेनमेंट (फिल्म सिटी) जोन की स्थापना की कवायद शुरू हो गई है। मंगलवार की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अनेक सिने हस्तियों की मौजूद्गी में यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ अरुनवीर ने प्रस्तावित फि ल्म सिटी के संबंध में एक प्रस्तुतिकरण भी दिया।

CM Yogi Adityanath meets Bollywood celebsउन्होंने बताया कि यमुना एक्सप्रेस-वे सेक्टर-21 में लगभग 1,000 एकड़ भूमि पर इसका विकास होगा। इसमें 220 एकड़ कमर्शियल एक्टिविटी के लिए आरक्षित होगा। यह मथुरा-वृंदावन से 60 और आगरा से 100 किमी की दूरी पर है। हम यहां फि ल्म सिटी के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ 35 एकड़ में फि ल्म सिटी पार्क भी विकसित करेंगें। यह क्षेत्र रेल और सड़क परिवहन से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। एशिया का सबसे बड़ा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट समीप ही है। यह भी शीघ्र तैयार हो जायेगा। इसे मेट्रो, रैपिड रेल ट्रांसपोर्ट सिस्टम और हाई स्पीड ट्रेन से भी जोड़ने की योजना है।

CM Yogi Adityanath meets Bollywood celebs

यह भी पढ़ें: फिल्म सिटी को लेकर सीएम योगी बेहद गंभीर, बॉलीवुड हस्तियों के साथ की चर्चा

यह भी पढ़ें: VIDEO: जब उदित नारायण ने गाया गाना ‘सुन मितवा, तुझको क्या डर है…’ तो गदगद हुए CM योगी आदित्यनाथ

यह भी पढ़ें: फिल्म सिटी पर अखिलेश का तंज, कहा- सपा काल की घोषणा का श्रेय लेने को तैयार भाजपा

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)
Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More