यूपी: प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने अपना रूख बदलना शुरू कर दिया है. प्रदेश में बीते एक सप्ताह में न्यूनतम पारे में करीब
चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं न्यूनतम तपमान के साथ अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी लेकिन रात के पारे से कम. मौसम वैज्ञानिकों ने एक बार फिर चेतवानी जारी करते हुए कहा कि दो दिन बाद एक पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय हो रहा है, इस कारण हवा का रुख बदलेगा.
नमी बढ़ने से ठण्ड का होगा अहसास
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, पछुआ हवा चलने से फिर नमी बढ़ेगी और ठण्ड का अहसास होगा. मौसम विभाग की मुताबिक 19 नवंबर को प्रदेश के पश्चिमी हिस्से पर और 20 को लखनऊ में इसका असर दिखेगा. मौसम के बदलने से सर्दी बढ़ सकती है. रात के साथ-साथ दिन के तापमान में भी गिरावट आ सकती है. वेस्ट यूपी में इसका असर देखने को मिल सकता है.
नहाय – खाय के साथ छठ पूजा आरंभ, जानें शुभ मुहूर्त, पूजन-विधि और महत्व
हो सकती है कोहरे की शुरुआत…
मौसम विभाग के मुताबिक…मौसम के इस बदलाव के बीच हल्का कोहरा भी सुबह पड़ सकता है. बीते 10 नवंबर की बात करें तो न्यूनतम तापमान 18 डिग्री था, जबकि अधिकतम पारा 30 डिग्री दर्ज हुआ था. जबकि 16 नवंबर को अधिकतम पारा 28.9 डिग्री था, जबकि न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
पहाड़ों पर हुई बर्फबारी …
आपको बता दें की पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फ़बारी और बारिश के चलते ठण्ड ने जल्दी दस्तक दे दी
है. उत्तराखंड में बदरी-केदार घाटी में बर्फ की सफेद चादर बिछने के बाद पारा मानइन से नौ डिग्री नीचे तक चला गया है.