UP Weather: सूरज की तपिश से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज…
26 और 27 फरवरी को बारिश की आशंका-
UP Weather: प्रदेश में अभी ठंड का मौसम जारी है लेकिन सूरज की तेज तपिश दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. सुबह और शाम ठंड का अहसास तो हो रहा है लेकिन सूरज की बढ़ती तपिश ने लोगों में एक बार फिर मौसम बदलने की आहट दे दी है. सूरज की बढ़ती गर्मी के चलते एक बार फिर आगामी दो दिनों में मौसम में बदलाव की आशंका है.
बारिश के आसार-
मौसम विभाग के मुताबिक मौसम में देखे जा रहे बदलाव के चलते एक बार फिर बारिश की संभावना है. आपको बता दें कि, पिछले कई दिनों से प्रदेश में चल रही पछुवा हवा के चलते मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिला है. जिसके चलते दिन और रात के तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है. मौसम वैज्ञानिक प्रो.मनोज श्रीवास्तव के मुताबिक अगले दो दिनों तक तापमान में वृद्धि देखी जा सकेगी. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दो दिन बारिश पड़ने के भी आसार हैं.
26 और 27 फरवरी को बारिश की आशंका-
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कल और परसों एक बार फिर मौसममें बदलाव देखने को मिलेगा जिसके चलते 26 और 27 को एक बार फिर प्रदेश के कई हिस्सों में छिटपुट बारिश की आशंका है. इतना ही नहीं विभाग ने इसके साथ कई जगह ओलावृष्टि की भी संभावना व्यक्ति की है. मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश दिनभर नहीं होगी. सुबह व देर रात इन मौसमी गतिविधियों के बने रहने के आसार हैं. वैसे दिन में मौसम के साफ रहने और धूप निकलने के भी आसार है.
Horoscope 24 February 2024: इन राशियों पर बरसेंगी शनिदेव की कृपा…
मौसम के चलते तापमान में होगा बदलाव-
मौसम विभाग ने बताया कि मौसम के बदलते मिजाज के चलते प्रदेश में एक बार फिर तापमान में बदलाव देखने को मिलेगा. उत्तर-पश्चिमी दर्ज हवाएं तापमान को तेजी से नहीं बढ़ने देगी जबकि हवा के बदलते रुख के चलते कई बार मौसम शुष्क बना रह सकता है. वहीँ, प्रदेश में पिछले दो दिनों के तापमान की बात करें तो तापमान में 0.9 व रात के समय 0.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी गई.