UP Weather: सूर्य पर भारी पड़ रहा कोहरा, पाला का भी अलर्ट

मेरठ में मौसम अत्यधिक ठंडा रहने का अनुमान

0

उत्तर प्रदेश में ठंड ( COLD)  का प्रकोप लगातार जारी है. लोग भीषण ठंड से कंपाकंपा रहे हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (imd) ने गुरुवार को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले दो दिनों तक उत्तर भारत में रहने वाले लोगों के लिए कोहरा बड़ी मुसीबत बन सकता है.

कोहरे का अलर्ट जारी

आपको बता दें कि 19 जनवरी को प्रदेश के कई जिलों में कोल्ड डे ( COLD DAY) और घना कोहरा होने का अलर्ट ( ALERT)  जारी किया गया है. इसके साथ ही पश्चिमी यूपी में सहारनपुर, मेरठ में मौसम अत्यधिक ठंडा रहने का अनुमान जताया गया है.मौसम विभाग की माने तो अगले पांच दिन लोगों को ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं है.

मुज़फ्फरनगर सबसे ठंडा जिला-

गौरतलब है कि बीते 24 घंटे में सबसे कम तापमान मुजफ्फरनगर में दर्ज किया गया है. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 7-10°C के बीच है. वहीं प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में आज न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आज सुबह भी हल्के कोहरे के साथ कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई.

Horoscope 19 january 2024: तुला, धनु और मीन राशि वालों को परेशानियों से मिलेगा छुटकारा

आज मौसम का हाल

मौसम विभाग की मानें तो 19 जनवरी को मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों घने से अत्यधिक घना कोहरा पड़ेगा. वहीं, पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर घना कोहरा और ठंडा दिन रहने की उम्मीद जताई गई है.

इन जिलों में अलर्ट जारी

पश्चिमी उत्तर प्रदेश ते कुछ हिस्सों में 23 जनवरी की सुबह तक घने कोहरे से बहुत घने कोहरे होने की स्थिति बने रहने की संभावना है. यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, ज्योतिबा फुले नगर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, खीरी, बहराइच, शाहजहांपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कांशीराम नगर, हाथरस, आगरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, कन्नौज और हरदोई के आसपास के इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही, यूपी में कोहरा, शीतलहर और पाले का अलर्ट जारी किया गया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More