UP Transfers : यूपी में बड़ा फेरबदल, 18 आईपीएस के तबादलें

जद में आए आईजी, डीआईजी संग 11 जिलों के कप्तान

0

UP Transfers : लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आने के साथ ही उत्तर प्रदेश में सरकारी महकमें तबादलों की लहर सी चल पडी है. बीते कुछ दिन पहले ही 7 आईपीएस अधिकारियों के तबादले के बाद आज फिर से 18 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए। इनमें आईजी, डीआईजी संग 11 जिलों के कप्तान शामिल हैं.

कानपुर में आईजी और झांसी में नए डीआईजी की तैनाती हुई है. इसके अलावा बलिया, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, बहराइच, कासगंज, रायबरेली, सिद्धार्थनगर, फिरोजाबाद, बदायूं, चित्रकूट व श्रावस्ती के पुलिस कप्तान बदले गए हैं. वही डीआईजी के पद पर प्रमोट हुए कलानिधि नैथानी को झांसी रेंज, जोगेंद्र कुमार को कानपुर रेंज और डॉ. ओम प्रकाश सिंह को वाराणसी रेंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है. लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात अपर्णा रजत कौशिक को कासगंज का एसपी बनाया गया है.

इन अधिकारियों का हुआ प्रमोशन

आईपीएस ट्रांसफर लिस्ट में नए साल पर प्रमोशन पाए अधिकारियों की भी नई तैनाती दी गई है. वहीं लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात रही डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक को पुलिस अधीक्षक कासगंज बनाया गया है. 2000 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रशांत कुमार द्वितीय को पुलिस महानिरीक्षक, आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन बनाया गया है। इसके साथ ही जोगेंद्र प्रसाद को आईजी कानपुर रेंज और अखिलेश कुमार चौरसिया को डीआईजी भ्रष्टाचार निवारण संगठन यूपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

प्रमोशन के बाद अलीगढ़ के एसएसपी रहे कलानिधि नैथानी को भी पहली तैनाती मिल गई है. कलानिधि नैथानी को डीआईजी झांसी परिक्षेत्र, एस आनंद को एसटीएफ और ओम प्रकाश सिंह को वाराणसी पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र का पदभार मिला है. देवरंजन वर्मा को बलिया जिले का कप्तान बनाया गया है. अभिषेक सिंह एसपी मुजफ्फरनगर और संजीव सुमन एसएसपी अलीगढ़ बनाए गए हैं.

Also Read : UP Encounter : एक लाख का इनामी शार्प शूटर एनकाउंटर में ढेर

प्रशांत वर्मा बने एसपी रेलवे लखनऊ

प्रशांत वर्मा को एसपी रेलवे लखनऊ बनाया गया है. इसी प्रकार अपर्णा रजत कौशिक को एसपी कासगंज, अभिषेक कुमार अग्रवाल को एसपी रायबरेली और प्राची सिंह को एसपी सिद्धार्थनगर बनाया गया है. वृंदा शुक्ला को एसपी बहराइच, सौरभ दीक्षित को पुलिस अधीक्षक फिराजाबाद और आलोक प्रियदर्शी को एसपी बदायूं की जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही अरूण कुमार सिंह को एसपी चित्रकूट और घनश्याम को श्रावस्ती का पुलिस कप्तान बनाया गया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More