UP Politics: डिंपल यादव भावी CM, अटकलें शुरू

0

लखनऊ: देश में अब लोकसभा चुनाव ( Loksabha Chunav) के लिए मात्र तीन महीने का समय बचा है. ऐसे ही केंद्र की गद्दी के लिए उत्तर प्रदेश को सबसे अहम् माना जाता है. कहा यह भी जाता है कि देश की गद्दी का रास्ता उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) से होकर जाता है. लोकसभा चुनाव में जहाँ एक तरफ सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंसा है वहीँ अब प्रदेश में मैनपुरी से सांसद और समाजवादी पार्टी ( Samajwadi Party ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को प्रदेश का भावी मुख्यमंत्री बता कर सभी को चौंका दिया है.

समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर एक ऐसा होर्डिंग लगा है, जिसने सबको चौंका दिया. दरअसल इस होर्डिंग में अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी से सांसद को उत्तर प्रदेश का भावी मुख्यमंत्री बताया गया है. Iसके बाद यूपी की राजनीति में तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगी हैं. गौरतलब है कि इस पोस्टर को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अब्दुल अज़ीम ने लगवाया है. दरअसल 15 जनवरी को डिम्पल यादव का जन्मदिन है. पार्टी कार्यालय के बाहर लगाए गए होर्डिंग में उन्हें जन्मदिन की बधाई दी गई है. इसके साथ ही बताया गया है कि उस दिन कंबल वितरण कार्यक्रम भी रखा गया है.

किसने लगवाए पोस्टर?-

आपको बता दें की पार्टी दफ्तर के बाहर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अब्दुल अजीम ने इस पोस्टर को लगवाया है और लिखा है – “आधी आबादी का नेतृत्व करने वाली देश की सबसे सरल स्वभाव की सांसद और यूपी की भावी मुख्यमंत्री को अवतरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.” इसके अलावा होर्डिंग में एक ओर सपा संस्थापक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव और दूसरी ओर आजम खान और शिवपाल की फोटो लगी है.

Weather: कोहरे ने रोकी रफ्तार, गलन के आगे धूप बेअसर

अखिलेश के नाम पर लगे भावी पीएम के पोस्टर-

बता दें की इससे पहले बीते साल अक्टूबर में गठबंधन बनने से पहले पार्टी दफ्तर के बाहर अखिलेश के पीएम बनने के पोस्टर लगे थे. पोस्टर में अखिलेश यादव को देश का भावी प्रधानमंत्री बताया गया था. इस पर अखिलेश यादव ने कहा था कि जिसने भी इसे लगाया है उसका वह व्यक्ति वही चाह रहा होगा. अखिलेश ने कहा था की समाजवादियों का लक्ष्य है भाजपा को रोकना.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More