Weather: कोहरे ने रोकी रफ्तार, गलन के आगे धूप बेअसर

कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी

0

लखनऊ: आज प्रदेश के कई जिलों में दिन की शुरुआत घने कोहरे ( fog) के साथ हुई. लखनऊ और उसके आसपास के जिलों में घना कोहरा रहा. सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए. कोहरे के साथ गलन ( melting) लोगों को परेशान करती रही. इससे पहले कल यानि बुद्धवार को हल्की धूप जरुर निकली लेकिन हवाओं की वजह से गलन लोगों को ठिठुराती रही.

प्रदेश में कई दिनों से चल रही पछुवा हवा के चलते पारे में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है और हवा की चाल ठिठुरन बढ़ा रही है. बुधवार को 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली पछुआ हवा ने गलन बढ़ा दी. इसके चलते धूप बेअसर रही.

अभी गिरेगा तापमान

मौसम विभाग ( IMD)  के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, अगले दो-तीन दिन में अधिकतम तापमान दो डिग्री तक बढ़ने और न्यूनतम तापमान के लुढ़कने के आसार हैं.फिलहाल गलन से राहत नहीं मिलेगी.

पहाड़ों पर हो रही बर्फ़बारी-

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से राजधानी में ठिठुरन बढ़ रही है. राजधानी के कई इलाकों में बुधवार को शीत दिवस (कोल्ड डे) दर्ज किया गया. पहाड़ों से आने वाली सर्द हवा दिन में भी ठिठुरन बढ़ा रही है. दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री रहा.

Horoscope 11 January: मिथुन, कर्क और धनु राशि वालों को कार्यक्षेत्र में मिलेगी सफलता, पढ़ें दैनिक राशिफल

यूपी के इन हिस्सों में छाया कोहरा

आपको बता दें कि बुधवार को आगरा, अलीगढ़, अम्बेडकर नगर, अमेठी, अमरोहा, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं और बहराइच में घना कोहरा पड़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई हैं. इन जिलों में कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी हुआ है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More