यूपी पुलिस की दबंगई : दो दारोगाओं ने साथी पुलिसकर्मी पर ही तानी बंदूक, दोनों सस्पेंड…
यूपी पुलिस अपनी दबंगई को लेकर एक बार फिर चर्चा में है। ताजा मामला में दो दारोगाओं ने अपने ही साथी पुलिसकर्मी पर बंदूक तान दी। दोनों दरोगाओं को सस्पेंड कर दिया गया है।
मामला कानपुर देहात के देवराहट थाने का है। यहां मारपीट के आरोप में एक युवक को दो दारोगा बेरहमी से पीट रहे थे। पिटाई देखकर थाने के मुंशी राम किशन ने दारोगाओ को रोकना चाहा।
मुंशी पर तानी बंदूक-
पहले तो पहले दारोगाओं और मुंशी के बीच तीखी नोक झोंक हुई और फिर अनिल कुमार ने मुंशी पर ही पिस्तौल तान दी।
थाना प्रभारी देवराहट ने बताया कि सुजौर गांव से मारपीट के आरोप में प्रमोद कुमार नाम के एक व्यक्ति को पकड़ा गया था।
प्रमोद को दारोगा अनिल सिंह व दारोगा दिवाकर पांडे थाने में बेरहमी से पीट रहे थे। तभी मुंशी राम किशन ने दारोगाओं को रोकने को कोशिश की।
लेकिन दरोगा अनिल कुमार ने मुंशी पर ही पिस्तौल तान दी। इसके बाद तत्काल मुंशी ने वायरलेस सेट पर आला अधिकारियों को मामले की जानकारी दी।
दोनों दारोगा हुए सस्पेंड-
जानकारी मिलते ही एसपी केशव कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले में कड़ी कार्रवाई की और दोनों दारोगाओं को सस्पेंड किया।
इसके अलावा थाने में पीटे जा रहे युवक की तहरीर पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला भी दर्ज करवाया।
अपने ही विभाग के खिलाफ जाने और खुद को कानून से भी ऊपर समझने वाले इन दारोगाओं के खिलाफ जांच बिठाई गई है। आगे की जांच को क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर अंजाम देंगे।
यह भी पढ़ें: दो सिपाही नशे में लड़की से कर रहे थे छेड़छाड़, दारोगा ने टोका तो बोले- धौंस मत दिखाओ हम भी वर्दी वाले हैं…
यह भी पढ़ें: 10 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गया दारोगा, बनियान व तौलिया में कोतवाली उठा लाई एंटी करप्शन टीम