फीफा वर्ल्ड कप 2022: फुटबाल मैच को लेकर UP Police ने बनाया मीम, लोगों ने की सराहना
कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल खेला गया, जिसे अर्जेंटीना ने जीत लिया है. फुटबाल मैच के फाइनल मुकाबले में फ्रांस को शिकस्त देकर अर्जेंटीना ने इतिहास रच दिया. कप्तान लियोनेल मेसी की अगुवाई में अर्जेंटीना ने तीसरी बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया. अर्जेंटीना की जीत पर खूब सारे मीम्स भी बन रहे हैं. इसी क्रम में यूपी पुलिस ने भी एक मीम बनाया है, जो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. लोग इसकी सराहना भी कर रहे हैं.
दरअसल, लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक करने को लेकर यूपी पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से फुटबाल मैच का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक तरफ लियोनेल मेसी गोल करते नजर आ रहे हैं और दूसरी तरफ एक युवक लहराते हुए बाइक चला रहा है. इसके साथ ही, एक अन्य बाइक वाला नाली में गिरा हुआ दिखाई देता है. ट्वीट के कैप्शन में लिखा
‘मेसी स्टाइल में ड्राइविंग करते समय न करें सेल्फ गोल. ट्रैफिक नियमों का पालन करते रहे!’
Messi(ng) up with traffic laws can lead to a self goal.
Follow the goal post of #roadsafety!#WorldCupFinal #Messi𓃵 #FIFAWorldCup pic.twitter.com/ISFRDDf9OG
— UP POLICE (@Uppolice) December 18, 2022
यूपी पुलिस के इस ट्वीट को अभी तक 22 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है. लोग इसे काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और यूपी पुलिस की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. बता दें फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच में फ्रांस और अर्जेंटीना का स्कोर 3-3 रहा था. ऐसे में पेनल्टी शूटआउट के जरिए मैच का नतीजा निकला और अर्जेंटीना ने 4-2 से से जीत हासिल की.
Also Read: यूपी: दहेज में फौजी दूल्हे ‘योगी’ को मिला बुलडोजर, ससुर बोले- नौकरी नहीं लगी तो इससे मिलेगा रोजगार