सराहनीय पहल : मिट्टी के दीयों से रोशन होंगे यूपी पुलिस के थाने
दिवाली के मौके पर यूपी के थाने मिट्टी के दियों से रौशन होंगे। यूपी डीजीपी ने सभी कप्तानों को यह निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही चाइनीज लाइटें से दूरी बनाने का आदेश भी दिया है।
इसके साथ ही ओपी सिंह ने फुटकर दुकानदारों से दिए खरीदने के निर्देश दिए है।
बता दें कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुम्हारों के लिए माटी कला बोर्ड बनवाया है।
कुम्हारों को अधिक सशक्त बनाने के लिए यूपी डीजीपी ओपी सिंह की नई पहल है।
डीजीपी की इस पहल से गरीबों को फायदा मिलेगा।
साथ ही प्रदेश पुलिस के मुखिया की इस पहल से लाखों लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
दिवाली पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम-
उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया ने दिवाली पर सुरक्षा के मद्देनजर कई निर्देश जारी किए हैं।
दिवाली पर पुलिस अफसर सड़क पर रहने और विशेष नजर बनाए रखने का निर्देश दिया है।
पुलिस अफसर सड़कों पर निकलकर जनता से संवाद करेंगे।
यह भी पढ़ें: अपने जन्मदिन पर खिलाड़ी कुमार ने फैंस को दिया रिटर्न गिफ्ट!
यह भी पढ़ें: दिवाली पर मिठाई बांटने को लेकर हुआ विवाद, बिल्डर की गोली मारकर हत्या
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)