यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने जारी की 9027 पदों पर सब इंस्पेक्टर की भर्ती, ऐसे करें आवेदन

0

यूपी पुलिस बोर्ड एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। इसके साथ ही यूपी पुलिस बोर्ड ने एसआई भर्ती को लेकर टेंडर नोटिस भी जारी किया है। बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर नोटिस जारी कर इस भर्ती परीक्षा को आयोजित करने के लिए कंपनियों और परीक्षा एजेंसियों से ईओआई निविदाएं मांगी हैं।परीक्षा एजेंसियों को अपनी ईओआई (रूचि की अभिव्यक्ति) 25 सितंबर 2023 तक sampark.uppbpb.gov.in पर भेज देनी है। हार्ड कॉपी भी भेजनी होगी। कोई भी प्रश्न या दुविधा हो तो इसके लिए sampark@uppbpb.gov.in पर ईमेल किया जा सकता है।

योग्यता व आयु सीमा –
किसी भी विषय में ग्रेजुएशन, आयु सीमा – 21 से 28 वर्ष। उत्तर प्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग को आयु सीमा में 5-5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

वेतनमान –
9300- 34800 व ग्रेड पे – 4200 रुपये

कद-काठी संबंधी योग्यता
ऊंचाई
सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए – कम से कम 168 सेमी
एसटी वर्ग के लिए – 160 सेमी

सीना
सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए – बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाकर 84 सेमी
एसटी वर्ग के लिए – बिना फुलाए 77 सेमी और फुलाकर 82 सेमी
ध्यान रहे कि कम से कम 5 सेमी सीने का फुलाव अनिवार्य है।

महिलाओं के लिए
ऊंचाई
सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए – कम से कम 152 सेमी
एसटी वर्ग के लिए – 147 सेमी

कैसे होगा चयन
लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा।

शारीरिक दक्षता परीक्षा
पुरुषों के लिए – 4.8 किमी की दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी।
महिलाओं के लिए – 2.4 किमी की दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी होगी।

also read : कुत्ते के काटने के डेढ महीने बाद बच्चे की रेबीज़ से मौत, पिता की गोद में तोड़ा दम, जानें Rabies के लक्षण और बचाव..

फाइनल मेरिट
ऐसे अभ्यर्थी जो शारीरिक दक्षता परीक्षा क्वालिफाई कर लेंगे, उन्हें लिखित परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर मेडिकल के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर ही फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी।

शारीरिक मानक
पुरुष उम्मीदवारों के लिए
– सामान्य, ओबीसी, एससी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 168 सेमी. होनी चाहिए। सीना बिना फुलाए कम से कम 79 सेमी. हो और फुलाकर कम से कम 84 सेमी हो।
– एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई 160 सेमी. होनी चाहिए। सीना बिना फुलाए कम से कम 77 सेमी. हो और फुलाकर कम से कम 82 सेमी हो।

महिला उम्मीदवारों के लिए
– सामान्य, ओबीसी, एससी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 152 सेमी. होनी चाहिए।
– एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई 147 सेमी. होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया
– सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी।
– इसमें सफल उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षण व शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद ही फाइनल मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी।

यूपी पुलिस भर्ती में पदों का ब्योरा
– कांस्टेबल – 52,699
– उप निरीक्षक यूपी एसआई – 2469
– रेडियो ऑपरेटर 2430
– लिपिक संवर्ग 545
– कंप्यूटर ऑपरेटर 872
– कंप्यूटर प्रोग्रामर 55
– जेल वार्डर 2833
– कुशाल खिलाड़ी 521
कुल पद – 62424

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More