इसरो की इस टेक्नोलॉजी से यूपी पुलिस को मिलेगी नई ताकत

0

यूपी पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। अब यूपी पुलिस अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए इसरो से हाथ मिलाया है।

इसरों के अडवास्ड डेटा प्रॉसेसिंग रिसर्च के साथ एमओयू साइन किया

यूपी पुलिस इसरो की मदद से अपराध के तरीकों, विशेष स्थान, विशेष समय का विश्लेषण करके क्राइम मैप तैयार करवाएगी और उसके मुताबिक ही पुलिसिंग करेगी।इस सम्बंध में शुक्रवार को यूपी पुलिस और इसरों के अडवास्ड डेटा प्रॉसेसिंग रिसर्च के साथ एमओयू साइन किया गया।

Also Read :  उन्नाव गैंगरेप मामले में चौथा आरोपी भी गिरफ्तार

डीआईजी कानून एंव व्यवस्था प्रवीण कुमार ने बताया कि डीजीपी ओपी सिंह और इसरो के एड्रिन के निदेशक वी रघु वेंकटरमण के के बीच क्राइम मैपिंग एनालिटिक्स ऐंड प्रीडिक्टिव सिस्टम के लिए एमओयू साइन हुआ। यूपी-100 और सीसीटीएनएस के जरिए एड्रिन को डेटा उपलब्ध करावाया जाएगा।

यह एमओयू तीन साल के लिए हुआ है

इस ऐनालिटिकल सॉफ्टवेयर के जरिए अपराधिक घटनाओं की मैपिंग, विजुअलाइजेशन, क्वेरी ऐंड रिपोर्टिंग की सुविधा पुलिस विभाग को मिलेगी। इस सॉफ्टवेयर से अपराध, आपराधी और पीड़ित पक्ष के प्रोफाइल का भी विश्लेषण सम्भव होगा। यह एमओयू तीन साल के लिए हुआ है।

इस दौरान एडीजी यूपी-100 आदित्य मिश्र, डेटा एनालिटिक्स ऐंड नॉलेज इंजिनियरिंग डिवीजन के वैज्ञानिक डॉ. नोवालिन जैकब भी मौजूद रहे। डीजीपी ने एमओयू साइन होने के बाद एड्रिन के निदेशक वी रघु वेंकटरमण को स्मृति चिह्र भी भेंट किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More