UP Police Exam 2024: वाराणसी मंडल रेलवे ने कई स्टेशनों पर बनाए हेल्प डेस्क
परीक्षार्थियों के आवागमन के कारण वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ की संभावना है. इसलिए यातायात को सुगम बनाने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने व्यापक इंतजाम किए हैं.
उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है. इस दौरान परीक्षार्थियों के आवागमन के कारण वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ की संभावना है. इसलिए यातायात को सुगम बनाने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने व्यापक इंतजाम किए हैं. वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों जैसे प्रयागराज रामबाग, देवरिया सदर, भटनी, बलिया, गाजीपुर सिटी, मऊ, बनारस, और आजमगढ़ पर 24 घंटे हेल्पडेस्क संचालित होंगे.
हेल्पडेस्क पर स्पेशल ट्रेनों की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. स्टेशनों पर जन उद्घोषणा प्रणाली से लगातार सूचनाएं प्रसारित की जाएंगी, खासतौर पर स्पेशल ट्रेनों की जानकारी दी जाएगी. रेलवे ने यह सुनिश्चित किया है . इस दौरान प्रशासन कि गाड़ियों का आगमन पूर्व निर्धारित प्लेटफार्म पर ही होगा और किसी बदलाव की स्थिति में यात्रियों को समय रहते सूचित किया जाएगा.
Also Read- जन्माष्टमी पर जा रहे है बांके बिहारी मंदिर तो, जान लें पूजन का खास शेड्यूल
स्पेशल ट्रेनों का संचालन,पुलिस भर्ती परीक्षा के अंतर्गत
अधिकतम अनारक्षित टिकट और आरक्षण काउंटर निरंतर कार्यरत रहेंगे और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त काउंटर भी खोले जा सकते हैं. पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन किया जाएगा.
Also Read- सावधान ! इन सब्जियों के पकाकर खाने से खत्म हो जाएगा न्यूट्रिशन
बनारस प्रयागराज रामबाग, गोरखपुर वाराणसी सिटी, और बलिया प्रयागराज रामबाग के बीच विशेष गाड़ियाँ चलाई जा रही हैं. वहीं इन ट्रेनों की पूरी जानकारी स्टेशन परिसर और हेल्पडेस्क पर उपलब्ध होगी.
यात्रियों की सुविधाओं के लिए व्यवस्थाएं
अनारक्षित कोचों में यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेल सुरक्षा बल को तैनात किया गया है और टिकट जाँच की व्यवस्था भी कड़ी की गई है. रेलवे अधिकारियों ने यह भी सुनिश्चित किया है कि सभी प्रमुख स्टेशनों पर जल आपूर्ति, विद्युत, और साफ-सफाई की व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त रहेगी. वहीं जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी दी कि इन ट्रेनों का संचालन सामान्य श्रेणी और मेमू रेक से किया जाएगा, जो सभी छोटे और बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए अपनी यात्रा पूरी करेंगी.