UP POLICE EXAM 2024: एडीएम सिटी का एक्शन, ऑटो एवं ई-रिक्शा का किराया किया तय
आटो-रिक्शा और ई-रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों के साथ ट्रैफिक पुलिस लाइन सभागार में बैठक की गई है. इस बैठक में 23 से 31 अगस्त तक विभिन्न तिथियों में जनपद में आयोजित होने वाले पुलिस भर्ती परीक्षा में भाग वाले अभ्यर्थियों को केन्द्रों पर जाने व ले-आने के लिए आटो-रिक्शा और ई-रिक्शा का किराया निर्धारित किया गया है.
वाराणसी जनपद के आटो-रिक्शा और ई-रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों के साथ ट्रैफिक पुलिस लाइन सभागार में बैठक की गई है. इस बैठक में 23 से 31 अगस्त तक विभिन्न तिथियों में जनपद में आयोजित होने वाले पुलिस भर्ती परीक्षा में भाग वाले अभ्यर्थियों को केन्द्रों पर जाने व ले-आने के लिए आटो-रिक्शा और ई-रिक्शा का किराया निर्धारित किया गया है.
बैठक में जिलाधिकारी (नगर) आलोक कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के सहयोग के लिए कैंट, बनारस (मंडुवाडीह) एवं सिटी रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क की स्थापना भी की जा रही है.
Also Read- UP Police Exam 2024: यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा आज से, न हो नकल किए गए ये इंतजाम…
इन स्थानों पर ऑटो रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों के साथ ही अन्य लोगों की ड्यूटी लगाई गई है. ये लोग अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा केंद्रों की जानकारी उपलब्ध कराने के साथ ही वहां पर पहुंचने में उनकी मदद करेंगे.
निर्धारित किराया मूल्यों का लिस्ट जारी
ऑटो रिक्शा एवं ई-रिक्शा का निर्धारित किराया इस तरह किया गया है. इसके अनुसार कैंट से लहुराबीर, नदेसर, सिगरा, मलदहिया तक 10 रुपए प्रति सवारी है. इसके साथ ही मैदागिन, भेलूपुर, गुरुधाम और कमच्छा तक 15 रुपए प्रति सवारी है. वहीं, बीएचयू, लंका, बेनियाबाग, सोनारपुरा, पांडेपुर, कचहरी, रोहनिया, बीएलडब्ल्यू, गोलगड्डा एवं लोहता तक 20 रुपए प्रति सवारी रखी गई है.
Also Read- UP Police Exam 2024: वाराणसी मंडल रेलवे ने कई स्टेशनों पर बनाए हेल्प डेस्क
चितईपुर तक 25 रुपए प्रति सवारी, शिवपुर, तरना, सारनाथ, मीरापुर बसही, बीरापट्टी तक 30 रुपया प्रति सवारी और अराजीलाइन एवं संजोई तक 35 रुपए प्रति सवारी है. कादीसराय, जंसा, चिरईगांव तक 40 रुपए प्रति सवारी, गौराकला एवं बच्छाव तक 45 रुपए प्रति सवारी, चौबेपुर एवं बाबतपुर रुपए 50, हाथीबरनी 60 तथा बलुआ घाट तक 70 रुपए प्रति सवारी है.
इसके साथ ही कैंट से ऑटो रिक्शा एवं ई रिक्शा द्वारा बीरापट्टी रूपए 30, अराज़ीलाइन, संजोई 35, कादी सराय, जंसा, चिरईगांव 40, गौराकला व बच्छाव 45, चौबेपुर 50, हाथी बरनी 60 और बलुआ घाट तक 70 रूपए प्रति सवारी का किराया तय किया गया है.