यूपी: शेल्टर होम में तैनात सिपाही हुआ संक्रमित, डेढ़ दर्जन साथी क्वारंटाइन
पुलिसकर्मियों में थमने का नाम नहीं ले रहा है कोरोना का कहर
उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। तमाम ऐहतियात बरतने के बावजूद कोरोना वॉरियर्स भी इस वायरस के संक्रमण का शिकार हो रहे हैं।
कोरोना की जंग में देश की सुरक्षा करने वाले पुलिसकर्मियों को भी यह वायरस अपनी चपेट में ले रहा है। ताजा मामला यूपी के नोएडा जिले का है, जहां एक पुलिसकर्मी की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
सिपाही की रिपोर्ट आई कोविड-19 पॉजिटिव
जानकारी मिल रही है कि शुक्रवार को नोएडा के एक पुलिसकर्मी की कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मी कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है और शेल्टर होम पर ड्यटी कर रहा था।
पॉजिटिव रिपोर्ट की जानकारी होने पर पुलिसकर्मी को आईसोलेशन के लिए अस्पताल भेजा गया। साथ ही डेढ़ दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों को भी क्वारंटाइन किया गया है।
गुरुवार को सामने आए थे 11 नए मामले
बता दें कि नोएडा जिले में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए। जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि कोविड-19 जांच रिपोर्ट में 11 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि सभी मरीजों को ग्रेटर नोएडा के विभिन्न अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें: यूपी के बाराबंकी में मिला ‘खजाना’
यह भी पढ़ें: यूपी में मिला हजारों साल पुराना ‘खजाना’